Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs CSK: सीएसके से मिली करारी हार से निराश दिखे कप्तान शुभमन गिल, बताया- कहां गंवाया मैच?

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:27 PM (IST)

    सीएसके ने जीटी को 83 रन से मात दी। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने कभी ना भूलने वाले आईपीएल सीजन से विदाई ली। वहीं करारी शिकस्त के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद बताया कि गुजरात ने कहां मैच गंवाया? गिल ने कहा कि टीम मिडिल ओवर्स में अच्छा नहीं खेल पाई।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने मैच हारने का बताया कारण। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की गाड़ी सरपट दौड़ी। सीएसके ने गुजरात को घर में 83 रन से धूल चटाई। लगातार दूसरी हार झेलने के बाद शुभमन गिल निराश दिखे। उन्होंने कहा कि पावरप्ले में ही मैच हाथ से निकल गया था। साथ ही यह भी कहा कि पिछले कुछ मैचों से टीम मिडिल ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसके ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 230 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने अंत के ओवरों में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 27 गेंद पर 57 रन की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम दबाव में बिखर गई और 147 रन बनाकर सिमट गई। नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

    'पावरप्ले में ही गंवाया मैच'

    हार के बाद शुभमन गिल ने कहा, मुझे लगता है कि पावरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया था। उसके बाद हमारी टीम वापसी नहीं कर पाई। दबाव में हम हमेशा शांत रहना चाहते हैं लेकिन आज के मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए। पिछले कुछ मैचों में हम मिडिल ओवर्स के दौरान गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

    'मोहाली में खेलना रोमांचक'

    गिल ने कहा, 230 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल लक्ष्य होता है। पहले से ही बाहर हो चुकी टीमों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता और वे पूरी ताकत से खेलते हैं। इस हार को पचाना मुश्किल होगा, लेकिन अब हम फ्रेश मूड के साथ मोहाली में खेलेंगे। सौभाग्य से, मैं अपने घर वापस जा रहा हूं। मैंने वहां बहुत क्रिकेट खेला है और यह वास्तव में रोमांचक होने वाला है।

    गुजरात का बिगड़ गया खेल

    दो लगातार हार के बाद गुजरात टाइटन्स का टॉप-2 में रहना थोड़ा सा मुश्किल हो गया। उसे अब आरसीबी, पंजाब और मुंबई के मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा। पंजाब और मुंबई के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह टॉप पर पहुंच जाएगी। वहीं, आरसीबी का मुकाबला लखनऊ से होना है। अगल आरसीबी जीती तो वह टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

    यह भी पढ़ें- CSK vs GT: युवाओं के दम पर चेन्नई ने गुजरात को दी मात, जीत के साथ खत्म किया सीजन

    यह भी पढे़ं- ENG vs IND: 10 खिलाड़ी पहली बार जाएंगे इंग्लैंड दौरे पर, 3 के पास टेस्ट डेब्यू करने का मौका

    comedy show banner