ENG vs IND: 10 खिलाड़ी पहली बार जाएंगे इंग्लैंड दौरे पर, 3 के पास टेस्ट डेब्यू करने का मौका
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया है। इन 18 में से 10 खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे। इनमें अर्शदीप सिंह अभिमन्यु ईश्वरन यशस्वी जायसवाल करुण नायर साई सुदर्शन ध्रुव जुरेल वॉशिंगटन सुंदर आकाश दीप प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश रेड्डी शामिल हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान कर दिया। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ऐसे में 10 खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे।
करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से आगाज होगा। भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा अनुभवी हैं।
तीन से चार खिलाड़ी अनुभवी
रवींद्र जडेजा ने 80 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं। केएल 58 टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह 45 और ऋषभ पंत 43 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम में अनुभव की कमी है। खासकर रोहित और कोहली के संन्यास लेने के बाद।
पहली बार जाएंगे इंग्लैंड
भारतीय क्रिकेट फैंस को यह जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के 18 में से 10 खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे। अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश रेड्डी ये वो नाम हैं जो पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे।
तीन के पास डेब्यू का मौका
इसके अलावा 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू तक नहीं हुआ है। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह शामिल हुए हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड में अपने टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इंग्लैंड की परिस्थितियों में इन युवा खिलाड़ियों की परीक्षा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।