ENG vs IND: टेस्ट कप्तान बनते ही Shubman Gill ने किया अनोखा कारनामा, दिग्गजों के इस क्लब में मारी एंट्री
शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान बनते ही अनोखा कारनाम कर दिया है। वह भारत के टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बने। गिल ने 25 साल और 258 दिन में यह कमाल किया है। उनसे पहले इस लिस्ट में चार दिग्गजों का नाम पहले से मौजूद है। इसमें मंसूर अली खान पटौदी सचिन कपिल देव और रवि शास्त्री का नाम शामिल है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया है। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने एक अनोखा कमाल कर दिया है।
दरअसल, शुभमन गिल को जैसे ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, वैसे ही भारत के टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल 25 साल और 258 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तान बने हैं। वह पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने। उनसे पहले इस चार दिग्गज यह कमाल कर चुके हैं।
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
इस लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री के नाम शामिल हैं। अब शुभमन गिल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। शुभमन गिल की इंग्लैंड दौरे पर अग्नि परीक्षा होगी कि वह एक कप्तान के रूप में कितने सफल हो सकते हैं।
भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान
- मंसूर अली खान पटौदी - 21 साल
- सचिन तेंदुलकर - 23 साल
- कपिल देव - 24 साल
- रवि शास्त्री - 25 साल
- शुभमन गिल - 25 साल
20 जून से शुरू होगा दौरा
भारतीय टेस्ट टीम में अब एक नए दौर की शुरुआत होगी। युवाओं से सजी टीम इंडिया का 20 जून से इंग्लैंड दौरा शुरू होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। टीम में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।