IPL 2025 के बीच BCCI को लगा बड़ा झटका, बैठे-बिठाए आ गया दिल्ली हाईकोर्ट से नोटिस
आईपीएल का 18वां सीजन इस समय भारत में खेला जा रहा है। लीग में अब तक 48 मैच खेले जा चुके हैं। जल्द ही प्लेऑफ के आंकड़े साफ हो जाएंगे। लीग के बीच BCCI को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बोर्ड को नोटिस भेजा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बच्चों की जानी-मानी पत्रिका चंपक की तरफ से दायर याचिका पर बीसीसीआई से जवाब मांगा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन इस समय भारत में खेला जा रहा है। लीग में अब तक करीब 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जल्द ही प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो जाएगाी। अभी लगभग सभी 10 टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। इस बीच BCCI को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस भेज दिया है।
कोर्ट ने बीसीसीआई से मांगा जवाब
दिल्ली हाई कोर्ट ने बच्चों की जानी-मानी पत्रिका चंपक की तरफ से दायर याचिका पर बीसीसीआई से जवाब मांगा है। याचिका में आईपीएल द्वारा अपने AI रोबोट डॉग का नाम चंपक रखने पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। याचिका दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड ने दायर की है, जो 1968 से चंपक का प्रकाशन कर रही है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने मौखिक रूप से कहा कि क्रिकेटर विराट कोहली का घर का नाम (निकनेम) चीकू है, जो चंपक पत्रिका के किरदारों में से एक है।
उन्होंने पूछा कि प्रकाशक ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने कहा कि चंपक हमेशा से एक स्थापित ब्रांड नाम रहा है। उन्होंने बीसीसीआई से चार सप्ताह के अंदर लिखित बयान दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख नौ जुलाई तय की है। प्रकाशक का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता अमित गुप्ता ने कहा कि रोबोट कुत्ते का नाम चंपक रखना उसके पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन है और साथ ही इसका व्यावसायिक दोहन भी है, क्योंकि चंपक एक जाना-माना ब्रांड है।
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ही नहीं, IPL 2025 में धमाल मचा रहे ये बिहारी खिलाड़ी; एक क्लिक में जानें सभी का प्रदर्शन
चंपक एक फूल का नाम है
बीसीसीआई की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जे साइ दीपक ने याचिका का विरोध करते हुए दलील दी कि चंपक एक फूल का नाम है और लोग रोबोट डॉग को पत्रिका से नहीं, बल्कि टीवी सीरीज के एक किरदार से जोड़ते हैं। अदालत द्वारा यह दिखाने के लिए कहा गया कि उल्लंघन का आरोप कैसे लगाया गया है, तो वादी के अधिवक्ता ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक व्यावसायिक कार्यक्रम है और ये इसका विज्ञापन, विपणन और कमाई भी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।