Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे नहीं पता कि मैं अगले गेम के लिए आऊंगा', IPL से संन्‍यास लेने वाले हैं धोनी! बयान ने मचाई खलबली

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:04 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम ने 18वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। 4 अंकों के साथ सीएसके प्‍वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है। प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब चेन्‍नई को हर मुकाबला जीतना जरूरी है।

    Hero Image
    18वें सीजन में चेन्‍नई का प्रदर्शन रहा खराब। इमेज- CSK एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। 5 बार की चैंपियन टीम ने 18वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। 4 अंकों के साथ सीएसके प्‍वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब चेन्‍नई को हर मुकाबला जीतना जरूरी है। एक और हार चेन्‍नई को अंतिम 4 की रेस से बाहर कर देगी। इस बीच आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना पंजाब किंग्‍स से हो रहा है। टॉस के दौरान चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा कह दिया कि संन्‍यास के कयास लगाए जाने लगे हैं।

    धोनी ने अगले गेम पर दिया अपडेट

    पंजाब किंग्‍स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा कि क्‍या वह अगले सीजन खेलते नजर आने वाले हैं। इस पर धोनी ने हंसते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं अगले गेम के लिए आऊंगा। क्या गर्व की बात है। आप ज्‍यादातर गेम घर पर खेलते हैं। घर का फायदा बहुत महत्वपूर्ण है जिसका हम लाभ नहीं उठा पाए हैं। प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।"

    धोनी ने कहा, "हम ऐसी टीम रहे हैं जहां हम ज्‍यादा बदलाव नहीं करते। लेकिन इस सीजन में हमने बहुत बदलाव किए हैं। कारण बहुत ही आसान है। अगर आपके अधिकतर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आप 1-2 खिलाड़ियों को बदल सकते हैं। इस सीजन में यह हमारे लिए कारगर नहीं रहा। यह मेगा ऑक्‍शन के बाद पहला सीजन भी है। इसलिए आपके दिमाग में कुछ तो होता है लेकिन आपको यह देखना होता है कि कौन सा बल्लेबाज ज्‍यादा उपयुक्त है।"

    IPL 2025 में चेन्‍नई का प्रदर्शन

    • मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया।
    • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रन से मात दी।
    • राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 6 रन से शिकस्‍त दी।
    • दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 25 रन से रौंदा।
    • पंजाब किंग्‍स ने 18 रन से परास्‍त किया।
    • कोलकाता ने 8 विकेट से धूल चटाई।
    • CSK ने LSG के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।
    • मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से पराजित किया।
    • सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से पटखनी दी।  

    ये भी पढ़ें: CSK Vs PBKS Live Score: ट्रैक से उतरी चेन्नई की पारी, गंवाया तीसरा विकेट