DC vs RCB Pitch Report: दिल्ली में बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज काटेंगे बवाल, जानिए अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का हाल
आईपीएल-2025 में आज दो ऐसी टीमों का मैचा है जो इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने पर है। दोनों टीमों की नजरें पिच पर रहेंगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-2025 में अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलना है। ये मैच दिल्ली के घर अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है जो आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का घर भी है। विराट दिल्ली के ही रहने वाले हैं।
दिल्ली ने इस सीजन अपने घर में दो ही मैच खेले हैं जिसमें एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच सुपर ओवर में गया था। दिल्ली का ये सीजन अच्छा जा रहा है। उसने आठ मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसे जीत मिली है जबकि दो मैचों में उसे हार मिली है।
यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS: 'हम 300 रन कर सकते हैं,' रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, मैच से पहले पंजाब किंग्स को किया सावधान!
कैसी है दिल्ली की पिच?
क्रिकेट में पिच काफी बड़ा रोल अदा करती है और इसी को देखने के बाद टीमें अपनी प्लेइंग-11 चुनती हैं। इस मैच में भी सभी की नजरें दिल्ली की पिच पर होंगी। देखा जाए तो ये पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है। यहां गेंदबाज बचने को देखते हैं। इस सीजन अभी तक खेले गए दो मैचों के बाद यहां का पहली पारी का औसत स्कोर देखा जाए तो ये 197 है।
हालांकि, बीच के ओवरों में पिच थोड़ी धीमी हो जाती है और ये गेंदबाजों के लिए राहत हो सकती है, लेकिन इस सीजन अभी तक ऐसा देखा नहीं गया है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी।
क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड ?
इस मैच से पहले अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखे जाएं तो आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 32 मैच खेले गए हैं जिसमें 12 में दिल्ली को जीत मिली है तो वहीं 19 में आरसीबी ने बाजी मारी है। एक मैच का परिणाम नहीं आया है। इस सीजन दिल्ली की फॉर्म को देखते हुए भी आरसीबी पर उसका पलड़ा भारी लग रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।