Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता, मैं...', रोहित शर्मा ने LSG के युवा बल्लेबाज से ऐसा क्यों कहा? VIDEO वायरल

    रोहित शर्मा के पास क्रिकेट के टॉप स्तर पर बहुत अनुभव है जिसकी वजह से वे देश भर के कई युवा क्रिकेटरों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में उभरे हैं। आईपीएल युवा बल्लेबाजों के लिए भारतीय कप्तान तक पहुंचने का एक मंच है। ऐसे में रोहित ने अब्दुल समद को बल्लेबाजी टिप्स दिए और पिच को कैसे रीड करें इसका ज्ञान दिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 26 Apr 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा के साथ बातचीत के दौरान अब्दुल समद। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित को 23 वर्षीय पावर-हिटर अब्दुल समद के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वे एलएसजी के फिनिशर को बैटिंग के टिप्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में, एमआई के पूर्व कप्तान रोहित को समद को कुछ तकनीक समझाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो दोनों टीमें के वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करने के दौरान का है। रोहित ने जम्मू-कश्मीर के 23 वर्षीय खिलाड़ी को मानसिक सलाह देते हुए कहा कि युवा बल्लेबाज को अपने खेल पर भरोसा रखना चाहिए और अपने अंदर मौजूद क्षमता के साथ काम करना चाहिए।

    रोहित पिच पढ़ने का दिया ज्ञान

    रोहित ने कहा, वही पैर से मार, तू ये पैर से मार, या वो पैर से मार। मैं क्यों बोल रहा हूं पता है। क्योंकि कभी-कभी क्या होता है कि वो विकेट का एक पेस होता है। हर दिन अलग बनता है। आज ह्यूमिडिटी ज्यादा है तो मॉइस्चर ज्यादा रहेगा। ह्यूमिडिटी कम रहता है और हवा चलता है तो ये पिच अच्छा रहता है। तो ये ऐसा है। इसका नॉलेज जब तक मैच शुरू नहीं होगा तब तक पता नहीं चलेगा।

    अपने ऊपर भरोसा करना सिखाया

    रोहित ने आगे कहा, इधर आके इधर कैसे मारता हूं ये तेरे लिए शॉट है। लीव नहीं, थोड़ा इधर आए बैट इधर लगा दिया, जो भी योग्यता है तेरा जो भी टैलेंट है जो भी टेक्निक है। कुछ चीज टेक्निक से नहीं चलती। ठीक है। मान लेते हैं, तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता मैं तेरे जैसा नहीं खेल सकता। तेरा अपना एक टैलेंट है, मैं तूझे कॉपी करने जाऊंगा , तू मुझे कॉपी करने जाएं। मैं इसका टेक्निक देखूंगा। उसका टेक्निक देखूं, जिंदगी निकल जाएगी। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिमाग होता है, ऊपर का चीज कैसे यूज करते हैं उसके ऊपर है।

    MI और LSG के बीच खेला जाएगा मैच

    बता दें कि मुंबई इंडियंस और एलएसजी के बीच वानखेड़े में मुकाबला होने वाला है। मुंबई इंडियंस लगातार चार मैच जीतकर इस मैच में उतरेगी। इस मैच की विजेता टीम टूर्नामेंट के अंतिम चरण में प्लेऑफ के लिए खुद को मजबूत स्थिति में रखेगी।

    यह भी पढ़ें- IPL Orange Purple Cap: नूर और हर्षल की पर्पल कैप रेस में वापसी, सूर्या ने ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में मारी धमाकेदार एंट्री