Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs PBKS: 'हम 300 रन कर सकते हैं,' रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, मैच से पहले पंजाब किंग्स को किया सावधान!

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:47 PM (IST)

    केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि आईपीएल अब इस मुकाम पर आ पहुंचा है जहां 300 रन बन सकते हैं। रिंकू ने यह भी कहा कि कोई भी टीम यह कर सकती है। हम भी कर सकते हैं। टीम में अपने रोल पर बात करते हुए कहा कि वह आमतौर पर 5 और 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

    Hero Image
    रिंकू सिंह ने बताया कौन सी टीम बनाएगी 300 का स्कोर। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 44वें मैच से पहले केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बड़ा बयान दिया है। स्टार खिलाड़ी का मानना है कि आईपीएल में 300 का स्कोर बन सकता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पोजिशन के बारे में भी खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो हॉटस्टार से खास बातचीत में जेन बोल्ड स्टार रिंकू सिंह ने एक फिनिशर के तौर पर अपनी भूमिका पर बात की और फिटनेस और संयम के बारे में जानकारी साझा की। रिंकू सिंह ने एमएस धोनी से मिली सीख पर काम करने की बात कही।

    5 या 6 नंबर बल्लेबाजी करने पसंद

    रिंकू सिंह ने कहा, मैं आमतौर पर नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करता हूं, मैंने यूपी और आईपीएल में ऐसा किया है, इसलिए मुझे इसकी आदत है। मैं फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं, क्योंकि आईपीएल में 14 मैच होने के कारण, अपने शरीर को बनाए रखना और अच्छी तरह से रिकवर करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं माही भाई से भी अक्सर बात करता हूं, वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं।

    रसेल को देखकर विकसित की स्किल

    रिंकू ने यह भी बताया कि कैसे वह आंद्रे रसेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों से सीखकर बल्लेबाज के रूप में विकसित हो रहे हैं। रिंकू सिंह ने टीम के 300 रन के आंकड़े को पार करने की संभावना का समर्थन किया और पिछले सफल चेज को इस बात का सबूत बताया कि खेल कैसे विकसित हुआ है।

    'हम बना सकते हैं 300'

    स्टार बल्लेबाज ने कहा, जब से मैंने आईपीएल में खेलना शुरू किया है, तब से मैं सीख रहा हूं। मैं रसेल को करीब से देखता हूं, खासकर कि वह अंतिम ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करता है और कैसे वह अपने शरीर का इस्तेमाल ताकत पैदा करने के लिए करता है। हां, हम ऐसा कर सकते हैं। आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां 300 रन भी संभव है; पिछले साल, पंजाब ने कुल 262 रन का पीछा किया था। इस सीजन में सभी टीमें मजबूत हैं- कोई भी 300 रन तक पहुंच सकता है।

    पंजाब से है मुकाबला

    बता दें कि 44वें मैच में केकेआर का सामना पंजाब किंग्स से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाए। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अभी तक शानदार फॉर्म में है। वहीं, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को पिछले कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।