Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs MI: 'सुपरस्टार ट्रीटमेंट देना बंद करें...' हार्दिक पांड्या पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, दे डाली BCCI को सलाह

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 05:52 PM (IST)

    भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से हार्दिक पांड्या को सुपरस्टार ट्रीटमेंट देना बंद करने और उनके साथ किसी अन्य क्रिकेटर की तरह व्यवहार करने का आग्रह किया है। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर इरफान पठान ने बीसीसीआई द्वारा राष्ट्रीय टीम सेटअप में एमआई कप्तान हार्दिक पांड्या को प्राथमिकता देने पर सवाल उठाया है।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर इरफान पठान ने जमकर आलोचना की। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से हार्दिक पांड्या को सुपरस्टार ट्रीटमेंट देना बंद करने और उनके साथ किसी अन्य क्रिकेटर की तरह व्यवहार करने का आग्रह किया है। इरफान पठान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को प्राथमिकता देने पर सवाल उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर इरफान पठान ने बीसीसीआई द्वारा राष्ट्रीय टीम सेटअप में एमआई कप्तान हार्दिक पांड्या को प्राथमिकता देने पर सवाल उठाया है। स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो में पठान ने कहा है कि बोर्ड को भारतीय ऑलराउंडर को सुपरस्टार टैग देना बंद करना चाहिए। इरफान ने सुझाव दिया कि हार्दिक पांड्या को तब तक अत्यधिक प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, खासकर वर्ल्ड कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करते।

    इरफान पठान ने कही कड़वी बात

    पठान ने कहा, हार्दिक पांड्या के बारे में मैं जो महसूस करता हूं वह यह है कि भारतीय क्रिकेट को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि उन्हें उसे उतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए जितनी उन्होंने अब तक दी है, क्योंकि हमने अभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। अगर आपको लगता है कि आप प्राथमिक ऑलराउंडर हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस तरह का प्रभाव डालने की जरूरत है। जहां तक ​​​​ऑलराउंडर का सवाल है, उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैसा प्रभाव नहीं डाला है, हम केवल क्षमता के बारे में सोच रहे हैं।

    निराशाजनक रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

    गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक ने निराश किया है। आठ मैच में से केवल तीन जीत दिलाने के बावजूद उनका प्रदर्शन फीका रहा है। हार्दिक की बल्लेबाजी निराशाजनक रही है और आठ पारियों में केवल 151 रन ही बना सके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो 6 मैच में 10.94 की चिंताजनक इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 4 विकेट लिए हैं।

    यह भी पढे़ं- DC vs MI: मुंबई के खिलाफ Jake Fraser McGurk की तूफानी पारी, एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे; टूटने से बचा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

    यह भी पढे़ं- DC vs MI: Jasprit Bumrah की छवि पर लगा धब्‍बा! मौजूदा सीजन में पहली बार हुआ कुछ ऐसा... इस ओवर को कभी नहीं रखना चाहेंगे याद

    comedy show banner