Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'Hardik Pandya की फॉर्म भारत के लिए एक बड़ी समस्या...', Irfan Pathan ने MI के नए कप्तान की जमकर की आलोचना

    आईपीएल 2024 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई जिसमें मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान के सामने 180 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में ही 183 रन बनाकर मैच जीता। मैच में मुंबई की हार के बाद हार्दिक पांड्या की खूब आलोचना हुई।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    Irfan Pathan ने Hardik Pandya पर फिर से साधा निशाना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मैच में हार्दिक पांड्या को रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर 7 पर बैटिंग करने आए पांड्या 10 गेंदों में 10 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के हाथों एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में मुंबई ने 8 मैचों में से सिर्फ 3 ही मैच जीते है। जिसके बाद हार्दिक पांड्या को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

    Irfan Pathan ने Hardik Pandya पर फिर से साधा निशाना

    दरअसल, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हार्दिक पांड्या की फॉर्म को लेकर चिंता जताई हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या जिस तरह की फॉर्म में हैं वह भारत के लिए टी20 विश्व कप के लिए एक बड़ी समस्या हैं। इरफान ने कहा कि हार्दिक पांड्या की बैट से पावरफुल हिट करने की क्षमता में गिरावट आ रही हैं। यह एक बड़ी समस्या हैं। वानखेड़े में वह अलग थे, लेकिन जिस पिच पर कम मदद मिलती हैं, वहां वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार, Promo हुआ रिलीज, ये देशभक्ति गीत सुनकर आप भी खो जाएंगे!

    IPL 2024 में Hardik Pandya का अब तक प्रदर्शन ऐसा रहा

    हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में अभी तक 8 मैच खेलते हुए 151 रन बना चुके हैं। हार्दिक का मौजूदा समय में स्ट्राइक रेट 142 का रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 21 की औसत से बैटिंग कर रहे हैं। पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक ने 16 मैचों में 346 रन बनाए थे।