CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक की पिच पर किसका होगा राज? मुंबई के बाद बेंगलुरु को रौंदने को तैयार गायकवाड़
Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Pitch Report चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला शुक्रवार 28 मार्च की शाम 730 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यह मैच शाम 730 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस पिछले शाम 700 बजे होगा। चेन्नई का बेंगलुरु के खिलाफ पलड़ा भारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। घर में चेन्नई को हराना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में आरसीबी के सामने एक बड़ी चुनौती होगी।
दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को हराया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी है। चेपॉक में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलता रहा है। पिछले मैच में नूर अहमद ने मुंबई के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे। वहीं, अश्विन ने घर वापसी करते हुए अपनी पुरानी छाप छोड़ी है।
चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Chepauk Stadium Pitch Report)
चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का 8वां मैच चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा। चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। गेंद बैट पर फंसकर आती है, जिसके चलते बाउंड्री के लिए बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है।
क्या है चेपॉक के आंकड़े
एम चिदंबरम स्टेडियम के ग्राउंड पर आईपीएल के कुल 78 मैच खेले गए हैं, जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 जीते हैं, जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 32 मैचों में जीत हासिल की। वहीं, आईपीएल में CSK और RCB के बीच अभी तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीती है, जबकि आरसीबी की टीम 11 मैचों में जीत हासिल की। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।
चेन्नई के मौसम का हाल
शुक्रवार को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश की 10 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। 21 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी। हालांकि, मैच के समय बारिश को आशंका नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।