Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे दिल में इसकी विशेष जगह', MS Dhoni ने चेपॉक के अलावा अपने सबसे पसंदीदा स्‍टेडियम के नाम का किया खुलासा

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 12:41 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के सुपरस्‍टार एमएस धोनी ने चेपॉक के अलावा अपने पसंदीदा स्‍टेडियम के नाम का खुलासा किया है। धोनी ने बताया कि इस स्‍टेडियम की उनके दिल में विशेष जगह है। 43 साल के धोनी ने स्‍टेडियम से जुड़ी यादें भी साझा की। धोनी अब शुक्रवार को क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे जब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अपने होमग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।

    Hero Image
    एमएस धोनी ने वानखेड़े स्‍टेडियम से विशेष लगाव की वजह बताई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज एमएस धोनी ने बताया कि चेपॉक के अलावा मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम से उनका विशेष लगाव है। धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप और 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद टीम के जोरदार स्‍वागत को याद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    43 साल के धोनी इस समय आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। उन्‍होंने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 0.12 सेकंड में स्‍टंपिंग करके काफी सुर्खियां बटोरी। जिओहॉटस्‍टार में एमएसडी एक्‍सपीरिएंस पर बातचीत करते हुए एमएस धोनी ने अपने पसंदीदा स्‍टेडियम और उससे जुड़ी यादों को साझा किया।

    धोनी का बयान

    वैसे, मैं यह नहीं कह सकता कि कोई दूसरा पसंदीदा मैदान है क्‍योंकि हमें लगभग सभी जगह शानदार स्‍वागत मिलता है। मुंबई की मेरे दिल में अलग जगह है क्‍योंकि 2007 में जब हमने टी20 वर्ल्‍ड कप जीता तो यहां लौटे और शानदार स्‍वागत मिला। 2011 वर्ल्‍ड कप का फाइनल भी मुंबई में खेला गया तो यहां कई यादें हैं। यही वजह है कि मेरे दिल में इसकी विशेष जगह है।

    इसके अलावा भले ही आप बैंगलोर में खेले तो दर्शकों का शानदार रवैया रहता है। वो साथ देने के लिए बहुत जोश दिखाते हैं और स्‍टेडियम के अंदर काफी आवाज रहती है। कोलकाता और अहमदाबाद में बड़ी संख्‍या में दर्शक शामिल होते हैं। इसलिए मुश्किल है कि किसी एक को चुनना। सभी जगह फैंस टीम का समर्थन करते हैं, क्रिकेट का समर्थन करते हैं। चेपॉक खास है क्‍योंकि व्‍हिसल के साथ वो काफी आवाज करते हैं।

    याद दिला दें कि एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केवल दो गेंदें खेली। हमेशा की तरह जब वो बल्‍लेबाजी करने के लिए आए तो दर्शकों ने खूब हल्‍ला मचाया और उनका क्रीज पर स्‍वागत किया।

    यह भी पढ़ें: CSK vs MI: एमएस धोनी के साथ बैटिंग करते समय क्‍या महसूस हुआ? Rachin Ravindra ने जो कहा, वो जीत रहा लोगों का दिल

    भारत में खेलना शानदार अनुभव

    एमएस धोनी ने 2019 में अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला था। अगले साल उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास‍ लिया। हालांकि, वह आईपीएल में लगातार सक्रिय रहे और उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। दर्शकों के प्‍यार से धोनी बहुत खुश हैं।

    उन्‍होंने कहा, 'मैंने हमेशा कहा कि फैंस की तरफ से बड़ा धन्‍यवाद। यही मेरा मानना है। जितने भी समय मैं खेलूं तो दर्शकों का प्‍यार मिलता है और वो कहते हैं कि आपने जो किया, उसके लिए बहुत बहुत धन्‍यवाद। यह शानदार एहसास है। जब आप खेल से जुड़े हो तो दर्शकों की सराहना चाहते हैं। जब क्रिकेट खेलने की बात आती है तो भारत उसके लिए सही जगह है।'

    एमएस धोनी अब शुक्रवार को क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे जब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगी। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले मैच जीते और अब दूसरी जीत के लिए जोर लगाएंगी।

    यह भी पढ़ें: IPL के बीच CISF के खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे एमएस धोनी, कई हस्तियां आईं नजर