Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs PBKS Playing 11: जीत के लिए धोनी दिखाएंगे इस अंग्रेज तो बाहर का रास्ता, अय्यर करेंग पोटिंग के खास को बाहर

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन अच्छी नहीं जा रहा है। पांच बार की चैंपियन जीत के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है। अब उसके लिए अपने सभी मैच जीतने जरूर हो गए हैं। चेन्नई को अगले मैच में पंजाब किंग्स का सामना करना है। इस मैच में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 बताता हैं आपको।

    Hero Image
    चेन्नई को घर में मिलेगी पंजाब से चुनौती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस सीजन जीत के लिए तरस रही चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अगले मैच में पंजाब किंग्स का सामना करना है। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल है। उसे इस रेस में बने रहने के लिए अपने बाकी के सभी मैच जीतने ही होंगे। एमएस धोनी के सामने चुनौती है कि वह टीम को जीत की राह पर कैसे ले जाएं। उन्हें इसकी शुरुआत पंजाब के खिलाफ ही करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पंजाब अभी तक शानदार खेल दिखा रही है। उसके लिए प्लेऑफ की राह ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन वह स्थिति को हल्के में नहीं ले सकती जब तक कि वह आथिकारिक तौर पर प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर जाए। उसे भी चेन्नई के खिलाफ जीत की जरूरत है। दोनों ही टीमें जीत के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi के लिए सबसे खास पल, कोच राहुल द्रविड़ ने व्‍हीलचेयर से खड़े होकर शतक का मनाया जश्‍न - Video

    धोनी करेंगे इंग्लिश खिलाड़ी को बाहर

    चेन्नई ने अपना पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ अपने ही घर में खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में धोनी ने इंग्लैंड के सैम करन की वापसी कराई थी। करन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और निराश किया था। धोनी करन को बाहर कर जैमी ओवरटन या डेवन कॉन्वे को मौका दे सकते हें। बाकी किसी और बदलाव के मूड में धोनी नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी ओपनिंग जोड़ी फिक्स है जो अच्छा कर रही है। हालांकि, उनके खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देने की जरूरत है जो वह दे नहीं पा रहे हैं।

    पोटिंग का खास जाएगा बाहर

    वहीं पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर भी एक बड़ा फैसला कर सकते हैं। वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के खास जोश इंग्लिस को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इंग्लिस को काफी मौके मिल चुके हैं, लेकिन वह प्रभावित करने में सफल नहीं रहे हैं। उनकी जगह विष्णु विनोद को मौका मिल सकता है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी बाहर जा सकते हैं और उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस टीम में आ सकते हैं।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष महात्रे, डेवन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।

    पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, विष्णु विनोद, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढ़ें- 14 साल के Vaibhav Suryavanshi के बारे में शुभमन गिल ने ये क्‍या कह दिया? GT के कप्‍तान की जमकर हो रही आलोचना