Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल के Vaibhav Suryavanshi के बारे में शुभमन गिल ने ये क्‍या कह दिया? GT के कप्‍तान की जमकर हो रही आलोचना

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:44 AM (IST)

    14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को तितर-बितर किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 35 गेंदों में सात चौके और 11 छक्‍के की मदद से अपना पहला सैकड़ा पूरा किया। जहां सूर्यवंशी के शतक से पूरे देश में जश्‍न का माहौल है वहीं शुभमन गिल ने वैभव के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने वैभव सूर्यवंशी की ज्‍यादा तारीफ नहीं की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने सोमवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बारे में कुछ ऐसा कहा कि आलोचनाओं से घिर गए। सूर्यवंशी ने केवल 35 गेंदों में सात चौके और 11 छक्‍के की मदद से शतक जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव की तूफानी पारी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 210 रन का लक्ष्‍य केवल 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद गिल ने सूर्यवंशी की ज्‍यादा तारीफ नहीं की और कहा कि वो युवा खिलाड़ी का दिन था, जिससे उन्‍हें यह कारनामा करने में मदद मिली।

    शुभमन गिल ने क्‍या कहा

    वैभव सूर्यवंशी का अच्‍छा दिन था। उसकी बल्‍लेबाजी शानदार थी और उन्‍होंने अपने दिन का भरपूर फायदा उठाया।

    गिल से नाखुश जडेजा

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल का सूर्यवंशी के बारे में बयान रास नहीं आया। यह संकेत देना कि सूर्यवंशी के प्रदर्शन के पीछे भाग्‍य का हाथ है, जडेजा उसका जडेजा स्‍वागत नहीं कर सके।

    यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के लिए सबसे खास पल, कोच राहुल द्रविड़ ने व्‍हीलचेयर से खड़े होकर शतक का मनाया जश्‍न - Video

    पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा कि भले ही गिल मैच में हारने वाले कप्‍तान रहे हो, लेकिन उन्‍हें वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में ज्‍यादा बातें बोलनी चाह‍िए थी। जडेजा ने जिओस्‍टार पर बातचीत में कहा, '14 साल के लड़के को अपने आप पर विश्‍वास करने की जरुरत है। जिस तरह उन्‍होंने खुद पर विश्‍वास रखा और मैच यहां तक लाए। भले ही आप हार गए हो, लेकिन आपने टीवी पर कहा- बस वो उसका भाग्‍यशाली दिन था।'

    यह शानदार उपलब्धि

    हालांकि, अजय जडेजा ने बाद में सूर्यवंशी की उपलब्धियों के बारे में बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि 14 की उम्र में आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजों के सामने शतक जमाना वाकई शानदार उपलब्धि है।

    उन्‍होंने कहा, 'हम सभी जो क्रिकेट खेलते हैं। उनके क्रिकेट के सपने देखने का तरीका है। या तो हम ड्राइंग रूम या फिर जब अपने दोस्‍तों के साथ हो, तब सपना देखते हैं। इसका आप वाकई सपना देखते हो। 14 या 15 साल में हम सभी अलग-अलग चीजों के सपने देखते हैं। मगर यह वो सच्‍चाई है, जिसका आप ख्‍वाब संजोते हो। इस लड़के ने आज अपना सपना जिया है। वो इसका बार-बार विश्‍लेषण करेगा।'

    यह भी पढ़ें: RR vs GT: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका', वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में रिकॉर्डबुक को हिलाया, एक-दो नहीं, बनाए इतने कीर्तिमान