CSK vs KKR Playing 11: रुतुराज की जगह लेगा ये बल्लेबाज, कोलकाता भी कर सकती है एक बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आज IPL 2025 के 25वें मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 का पहला मैच जीतने के बाद चेन्नई लगातार चार मैच हार चुकी है। चेन्नई अभी 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है। दूसरी ओर कोलकाता ने 5 में से 2 मैच जीते हैं। चेन्नई की नजर आज वापसी पर होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 का पहला मैच जीतने के बाद चेन्नई लगातार चार मैच हार चुकी है। चेन्नई अभी 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है। दूसरी ओर कोलकाता ने 5 में से 2 मैच जीते हैं। चेन्नई का नेट रन रेट -0.889 है, जबकि केकेआर का -0.056 है।
रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर
मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी करते नजर आएंगे। गायकवाड़ की कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। रचिन रवींद्र इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर शिवम दुबे ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। चेन्नई बल्लेबाजी लाइनअप में कई बदलाव कर चुकी है पर उन्हें बेस्ट संयोजन नहीं मिल पाया है।
🚨 OFFICIAL STATEMENT 🚨
Ruturaj Gaikwad ruled out of the season due to a hairline fracture of the elbow.
MS DHONI TO LEAD. 🦁
GET WELL SOON, RUTU ! ✨ 💛#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/U0NsVhKlny
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
चेन्नई के गेंदबाज रहे फीके
चेन्नई के गेंदबाज भी फीके नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। नूर अब तक 11 विकेट चटका चुके हैं। मथीशा पथिराना, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन महंगे साबित हुए हैं। इसके अलावा उन्हें विकेट भी नहीं मिले हैं। रुतुराज गायकवाड़ की जगह चेन्नई की प्लेइंग 11 में राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है। दूसरी ओर कोलकाता मोईन अली को मौका दे सकती है।
ये भी पढ़ें: IPL CSK: वो 3 खिलाड़ी जो ऋतुराज गायकवाड़ को कर सकते हैं रिप्लेस, फ्लेमिंग के बयान से मची खलबली
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया।
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से हुए बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।