Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से हुए बाहर

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:23 PM (IST)

    एमएस धोनी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए सीएसके की कप्तानी करेंगे क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार (10 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की पुष्टि की। फिलहाल चेन्नई प्वांइट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।

    Hero Image
    आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की फिर से कप्तानी करेंगे एमएस धोनी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार, 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 28 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के मैच में तुषार देशपांडे का सामना करते समय कोहनी में चोट लग गई थी। हालांकि, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले दो मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन स्कैन में अब फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

    सीएसके के लिए बड़ा झटका

    यह चोट पांच बार की विजेता टीम के लिए एक बड़ा झटका है, जिसने इस सीजन में अपने पहले पांच मैचों में से चार मैच गंवाए हैं और अब वह अपने कप्तान और संघर्षरत शीर्ष क्रम के प्रमुख बल्लेबाज के बिना खेलेगी। गौरतलब है कि गायकवाड़ पिछले चार सीजन में से तीन में सीएसके के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

    क्या कहा फ्लेमिंग ने

    कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, जहां तक ​रिप्लेसमेंट की बात है तो हमारे पास टीम में कुछ ही विकल्प हैं। हमने अभी तक किसी पर फैसला नहीं किया है। धोनी कमान संभालने के लिए तैयार थे। इसलिए उन्हीं का नाम फाइनल किया गया है।

    100 से ज्यादा IPL मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान

    एमएस धोनी ने 2023 तक IPL में कप्तानी करने के बाद ऋतुराज गायकवाड को जिम्मेदारी सौंप दी थी। इसी सीजन उन्होंने टीम को आखिरी बार चैंपियन भी बनवाया था। बता दें कि धोनी ने 226 मैच में कप्तानी की और 133 में टीम को जीत दिलाई।

    धोनी कप्तानी करते हुए 100 से ज्यादा IPL मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनके बाद रोहित शर्मा ने 158 मैच में कप्तानी की, उन्होंने 87 मैच में टीम को जीत दिलाई है।

    यह भी पढे़ं- IPL के सबसे सफल कप्‍तान हैं MS Dhoni, आंकड़ों में आसपास भी नहीं है कोई कैप्‍टन