Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL के सबसे सफल कप्‍तान हैं MS Dhoni, आंकड़ों में आसपास भी नहीं है कोई कैप्‍टन

    आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले चेन्‍नई का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्‍नई के फैंस के लिए अच्‍छी और बुरी दोनों खबर सामने आई। चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में धोनी की बतौर कप्‍तान वापसी हुई है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    महेंद्र सिंह धोनी की बतौर कप्‍तान वापसी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले शुक्रवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच चेन्‍नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्‍नई के फैंस के लिए अच्‍छी और बुरी दोनों खबर सामने आई है। चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी संभालेंगे चेन्‍नई की कमान

    हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले इस बात की पुष्टि की। रुतुराज गायकवाड़ की गौर मौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करेंगे। धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्‍तान हैं।

    उन्‍होंने न सिर्फ सबसे ज्‍यादा मुकाबलों में कप्‍तानी की है बल्कि बतौर कप्‍तान सर्वाधिक मैच जीते भी हैं। 2008 से आईपीएल खेल रहे धोनी ने 226 मुकाबलों में कप्‍तानी की थी। इस दौरान उनकी टीम ने 113 मैच जीते और 91 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। धोनी ने चेन्‍नई के अलावा पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी भी की है।

    IPL में सर्वाधिक मैच में कप्‍तानी

    • एमएस धोनी: 226 मैच, 133 जीते
    • रोहित शर्मा: 158 मैच, 87 जीते
    • विराट कोहली: 143 मैच, 66 जीते
    • गौतम गंभीर: 129 मैच, 71 जीते
    • डेविड वॉर्नर: 83 मैच, 40 जीते

    43 साल के धोनी ने 2008 से 2024 तक CSK का नेतृत्व किया। इसके बाद उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी। उन्होंने 2022 में भी रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम के खराब नतीजों के बाद सीजन के बीच में ही उन्होंने फिर से कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंप दी गई थी। धोनी की कप्तानी में CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच आईपीएल खिताब और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी जीती हैं।

    इतना ही नहीं धोनी आईपीएल में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले प्‍लेयर भी हैं। धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 269 मैच खेले हैं और 39.30 की औसत से 5346 रन बनाए हैं। वह लीग में छठे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं। लीग में अब तक 7 बल्‍लेबाजों ने ही 5000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं।

    आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन

    • विराट कोहली: 8168 रन
    • शिखर धवन: 6769 रन
    • रोहित शर्मा: 6666 रन
    • डेविड वॉर्नर: 6565 रन
    • सुरेश रैना: 5528 रन
    • एमएस धोनी: 5346 रन

    ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से हुए बाहर