Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL CSK: वो 3 खिलाड़ी जो ऋतुराज गायकवाड़ को कर सकते हैं रिप्लेस, फ्लेमिंग के बयान से मची खलबली

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:49 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केकेआर के खिलाफ मैच से पहले बुरी खबर आई जब हेड कोच फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज के चोटिल होने से चेन्नई जल्द से जल्द उनकी जगह किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है।

    Hero Image
    चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट की तलाश। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केकेआर के खिलाफ मैच से पहले बुरी खबर आई, जब हेड कोच फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम की कमान संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायकवाड़ का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए न खेलना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। वह पिछले कुछ सीजन सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। सीएसके ने गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

    फ्लेमिंग के बयान ने मचाई खलबली

    ऋतुराज के चोटिल होने से चेन्नई जल्द से जल्द उनकी जगह किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि, फ्लेमिंग ने कहा कि टीम विचार करेंगी, लेकिन स्क्वाड में उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है।

    गायकवाड़ के संभावित रिप्लेसमेंट के बारे में पूछे जाने पर फ्लेमिंग ने कहा, हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे। हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले टीम के भीतर से ही विचार करेंगे, लेकिन, हां यह देखने का एक अवसर है कि हम आने वाले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं।

    फिलहाल आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं।

    1. आयुष म्हात्रे

    17 साल के आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रिप्लेस कर सकती है। मेन इन यलो ने म्हात्रे को मिड-सीजन के लिए ट्रायल के लिए आमंत्रित किया था। वह सीएसके की पहली पसंद हो सकते हैं।

    2. मयंक अग्रवाल

    आईपीएल मेगा ऑक्शन मयंक अग्रवाल को कोई खरीद नहीं मिला था। मयंक अग्रवाल को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। वह आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं। वह एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, इसके साथ ही वह धोनी के साथ खेल भी चुके हैं।

    3. पृथ्वी शॉ

    भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं। पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में शॉ टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे हैं। बल्लेबाज अपनी फिटनेस के मुद्दों के कारण सवालों के घेरे में हैं।

    यह भी पढे़ं- CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से हुए बाहर