KKR vs CSK: धोनी के धुरंधर ने 11 गेंदों में जमा दिया भौकाल, कर दिया अनोखा कारनामा, देखती रह गई दुनिया
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। इसी के साथ चेन्नई ने इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की। इस मैच में चेन्नई ने एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया और इस बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में अनोखा कारनामा कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल-2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। उसकी इस जीत ने कोलकाता के प्लेऑफ समीकरण को बिगाड़ दिया है। चेन्नई की ये इस सीजन की तीसरी जीत थी। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक युवा बल्लेबाज को डेब्यू का मौका दिया था और इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बना दिया। इस खिलाड़ी का नाम है उर्विल पटेल।
पटेल को चेन्नई ने बीच सीजन मौका दिया है। कोलकाता के खिलाफ उन्हें डेब्यू कराय गया और तीसरे नंबर पर उतरकर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत की नींव रखी। पटेल ने इस दौरान ऐसा अनोखा काम कर दिया जो अभी तक लीग के इतिहास में कोई नहीं कर पाया।
यह भी पढ़ें-KKR vs CSK: Varun Chakravarthy से सीएसके के खिलाफ हुई बड़ी गलती, बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा
डेब्यू में जमाया भौकाल
चेन्नई ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष महात्रे का विकेट खो दिया था। इसके बाद आए पटेल जिन्होंने आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने महज 11 गेंदें खेली जिन पर 281.81 की स्ट्राइक रेट से 11 रन ठोक डाले। अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने एक चौका और चार छक्के मारे। इसी के साथ पटेल डेब्यू मैच में 10 से ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पटेल की इस पारी ने सभी को प्रभावित किया है। पटेल को चेन्नई का भविष्य भी माना जा रहा है। वह घरेलू क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। अभी तक खेले 10 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके बल्ले से 26.43 की औसत से 423 रन निकले हैं। वहीं लिस्ट-ए में पटेल ने 22 मैच खेले हैं और 44 की औसत से 748 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। पटेल ने 48 टी20 मैचों में 1193 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 172.15 का है।
ऐसा रहा मैच
कोलकाता ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। चेन्नई ने इस टारगेट को दो गेंद पहले आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के मारे। शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए। आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने छक्का मार टीम को जीत दिला दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।