IPL 2025: सुरेश रैना की CSK में वापसी को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट, बस अब अगले सीजन का इंतजार
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना ने कमेंट्री करते हुए इस फ्रेंचाइजी में लौटने के संकेत दिए थे। उनके इस बयान पर चेन्नई के स्पिन गेंदबाजी कोच एस श्रीराम ने बयान दिया है। चेन्नई की मौजूदा सीजन चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा और अगले सीजन वह काफी बदलाव कर सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं। वह आईपीएल की शुरुआत से इस टीम के साथ खेले। अब रैना रिटायर हो चुके हैं और कमेंट्री में व्यस्त हैं। आईपीएल-2025 में रविवार को चेन्नई और गुजरात के खिलाफ मैच में रैना ने लीग में वापसी को लेकर बड़ी बात कह दी। हालांकि, चेन्नई के कोच ने इस बात को लेकर जानकारी न होने की बात कही।
चेन्नई का आईपीएल-2025 अच्छा नहीं रहा है। ये टीम इस सीजन सिर्फ चार ही मैच जीत सकी और प्लेऑफ में नहीं जा सकी। ये पहली बार है जब चेन्नई ने लीग का अंत प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रहते हुए किया है। अब चेन्नई की नजरें अगले सीजन विजयी वापसी पर हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: KL Rahul ने टी20 प्रारूप से नहीं की है तौबा, 2026 वर्ल्ड कप में खेलने का बनाया है मास्टर प्लान
रैना करेंगे वापसी
रैना ने इस मैच के दौरान ऐसे संकेत दिए थे कि वह अगले सीजन चेन्नई में वापसी कर सकते हैं। रैना ने कमेंट्री करते हुए कहा था कि वह अगले सीजन बतौर बल्लेबाजी कोच चेन्नई की टीम में लौट सकते हैं। हालांकि, जब चेन्नई के स्पिन गेंदबाजी कोच एस श्रीराम से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं। श्रीराम ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं पता। अगर उन्होंने कहा है तो फिर उनसे पूछना पड़ेगा।"
इस दिग्गज पर है जिम्मेदारी
अभी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे माइक हसी चेन्नई के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में हैं। वह भी लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे। खिलाड़ी के बाद हसी ने चेन्नई का साथ नहीं छोड़ा और बतौर बल्लेबाजी कोच लौटे। रैना की चेन्नई में वापसी होती है या नहीं ये तो अगले सीजन ही पता चलेगा।
हालांकि, अगले सीजन चेन्नई नीलामी से पहले कई तरह के बदलाव कर सकती है। वह कई ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है जो इस सीजन नहीं चले और नहीं उनमें दम नजर आया। वहीं कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों को बनाए रख सकती है जिन्होंने बेहतर भविष्य की आस दिखाई है। इनमें आयुश महात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।