Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs CSK: जीत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स हुई शर्मसार, आईपीएल इतिहास में सुनहरे करियर पर लगा 'कलंक'

    Updated: Sun, 25 May 2025 09:41 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान गुजरात टाइटंस को 83 रनों मात देते हुए आईपीएल-2025 का अंत जीत के साथ किया है। युवा बल्लेबाजों के दम पर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई।

    Hero Image
    चेन्नई सुपर किंग्स ने नाम बना शर्मनाक रिकॉर्ड। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच में जीत के साथ आईपीएल 2025 से विदाई ली। हालांकि, इस जीत के बावजूद भी टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब सीएसके प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में इससे पहले सीएसके का सबसे खराब प्रदर्शन 2022 सीजन में आया था, जब टीम ने टूर्नामेंट का समापन 9वें स्थान पर किया था। इस सीजन वह 10वें स्थान पर रही। 18वें सीजन सीएसके ने जीत के साथ आगाज किया था लेकिन, उसके बाद हार का ऐसा सिलसिल चला कि सीएसके के नाम एक के बाद एक खराब रिकॉर्ड दर्ज होते गए।

    चेपॉक का किला हुआ ध्वस्त

    आईपीएल के 18वें सीजन में सीएसके का किला ध्वस्त हो गया। चेपॉक चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ मना जा रहा था, लेकिन आरसीबी ने पहले इस किले को ध्वस्त किया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने धूल चटाई फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेपॉक में मुकाबला जीता। सीएसके ने इस सीजन पांच में चार मुकाबले घर में गंवाए।

    बल्ले और गेंद से खराब प्रदर्शन

    बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन खेल के दोनों विभागों में संघर्ष किया। बल्लेबाजी लाइन-अप की विफलता सीएसके के इस सीजन में खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह रही। ऑलराउंडर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने इस सीजन में टीम के लिए क्रमशः 357 और 301 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

    गेंदबाजी में नूर अहमद ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 24 विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी से निराश किया। हालांकि, अंत में टीम ने कुछ लय हासिल की। कुछ खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में आए और अपनी छाप छोड़ दी।

    गुजरात को 83 रन से हराया

    गुजरात और चेन्नई के मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 230 रन बनाए। युवा खिलाड़ी आयुष महात्रे और उर्विल पटेल ने अपनी छाप छोड़ी। कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 147 रन पर सिमट गई।

    यह भी पढ़ें- CSK vs GT: युवाओं के दम पर चेन्नई ने गुजरात को दी मात, जीत के साथ खत्म किया सीजन

    यह भी पढे़ं- CSK vs GT: 'मिनी रोहित शर्मा', आयुष महात्रे को मिला नया नाम, गुजरात के खिलाफ 1 ओवर में बदल दी पूरी कहानी