CSK vs GT: 'मिनी रोहित शर्मा', आयुष महात्रे को मिला नया नाम, गुजरात के खिलाफ 1 ओवर में बदल दी पूरी कहानी
चेन्नई के युवा बल्लेबाज आयुष महात्रे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देख कई लोगों को रोहित शर्मा की याद आ गई। आयुष ने अरशद खान के एक ओवर में ऐसी बल्लेबाजी की कि सभी हैरान रह गए। अरशद ने एक ही ओवर में गजब की तूफानी बल्लेबाजी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें से ही एक हैं आयुष महात्रे। मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। आयुष में लोग चेन्नई का भविष्य देख रहे हैं। दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जो किया है उसने तो उन्हें मिनी रोहित शर्मा की उपाधि दिलवा दी है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों चेन्नई का सामना गुजरात से है। इस मैच में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। डेवन कॉन्वे के साथ आयुष ने पारी की शुरुआत की। आयुष ने पारी के दूसरे ओवर में ऐसी बल्लेबाजी की जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस बल्लेबाज ने अपनी आक्रामकता का ऐसा नमूना पेश किया कि गेंदबाज अचरच में पड़ गए। उन्होंने निशाना बनाया गुजरात के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ से पहले लगा तगड़ा झटका, Yuzvendra Chahal हुए चोटिल; कोच ने दी बड़ी अपडेट
एक ओवर में कूटे 28 रन
अरशद खान पारी का दूसरा ओवर लेकर आए। इस ओवर में आयुष ने तूफानी बल्लेबाजी की और अरशद को निशाना बनाया। इस ओवर में आयुष ने अरशद की गेंदों पर 28 रन कूट दिए। ओवर की पहली गेंद पर आयुष ने दो रन लिए। इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंने छक्का मारा। इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंने चौका मारा। आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का मारा। इस ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन हो गया।
#CaptainCool would be proud of that onslaught! 🤩#AyushMhatre smashes 28 runs off the 2nd over of the game. 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/vroVQLpMts#Race2Top2 👉 #GTvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/jvoaHXixXD
आयुष की इस बैटिंग ने कई लोगों को हैरान कर दिया। इस बैटिंग के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने तो उन्हें छोटा रोहित शर्मा तक बोल दिया।
krunal pandya winning it for RCB 😌
— Aruliee𐐂𐐚🎀💅🏻 (@arulieeee) May 23, 2025
अर्धशतक से चूके आयुष
आयुष इस मैच में अर्धशतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उनको आउट कर दिया। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट कर दिया। आयुष ने 17 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। आयुष इस सीजन बतौर रिप्लेसमेंट आए थे और आकर उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी है कि अब वह इस टीम का अहम हिस्सा बन गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।