IPL 2025 में आरसीबी को चैंपियन बनाने के लिए लौट आया प्रमुख हथियार, सुपरहीरो की तरह हुई एंट्री - Video
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेमा खुश हो गया। आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले फ्रेंचाइजी में प्रमुख खिलाड़ी की वापसी हो गई है। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें खिलाड़ी की एंट्री किसी सुपरहीरो की तरह दिखाई गई। आरसीबी के फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। आरसीबी को प्लेऑफ से पहले अपना आखिरी लीग मैच एलएसजी के खिलाफ खेलना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेमे में खुशियों की लहर दौड़ गई क्योंकि रविवार को टीम से प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दोबारा जुड़ गए हैं।
हेजलवुड आईपीएल 2025 निलंबित होने के बाद एक सप्ताह के लिए स्वदेश लौट गए थे और तब वो कंधे में दर्द से परेशान भी थे। बहरहाल, जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट होकर लौट आए हैं।
जोश हेजलवुड ने क्या कहा
आरसीबी ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जोश हेजलवुड की एंट्री किसी सुपरहीरो की तरह हुई। इस वीडियो में 34 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'सब चीजें अच्छी हैं। उम्मीद है कि दोबारा गेंदबाजी कर सकूंगा और अब अभ्यास शुरू करने पर ध्यान है।' आरसीबी के फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
“Good to be back! Hope to get the ball rolling again and start practice tomorrow”: Josh Hazlewood 🤩
This is @bigbasket_com presents RCB Bold Diaries. 🎥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/8Fbpw3TUHK
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 25, 2025
ध्यान दिला दें कि जोश हेजलवुड ने ब्रिस्बेन में ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उन पर करीबी निगाहें रखी थी। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11-15 जून के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर खेला जाना है। हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: RCB vs RR: 50 और 150 एकसाथ, जोश हेजलवुड ने किया अद्भुत कारनामा, ये रिकॉर्ड दिमाग चकरा देगा!
हेजलवुड प्रमुख हथियार क्यों
आरसीबी कैंप ने भी हेजलवुड की प्रगति पर करीब से नजर रखी थी। जोश हेजलवुड ने मौजूदा आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं। आरसीबी की सफलता में जोश हेजलवुड का बड़ा हाथ रहा है।
आरसीबी का आखिरी लीग मैच
याद दिला दें कि रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। हालांकि, उसे अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेलना है। आरसीबी हर हाल में आखिरी लीग मैच जीतना चाहेगा ताकि टॉप-2 में रहते हुए अभियान का समापन करे।
वैसे, आरसीबी को अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा क्योंकि उसे अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी। अगर पंजाब की टीम सोमवार को मुंबई इंडियंस को छोटे अंतर से मात देगी तो आरसीबी के पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का शानदार मौका होगा। मगर पंजाब और आरसीबी दोनों अपना आखिरी मैच हारे तो फिर आरसीबी को एलिमिनेटर मैच खेलने पर विवश होना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।