Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले BCCI ने बदला नियम, फ्रेंचाइजियों के हित में लिया यह फैसला

    Updated: Wed, 14 May 2025 08:25 PM (IST)

    बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट पर अनुबंध करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले आईपीएल 2025 के रिप्लेस खिलाड़ी नियमों में टीम के 12वें लीग मैच से पहले चोट या बीमारी के मामलों में ही ऐसे बदलाव की अनुमति थी।

    Hero Image
    आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने बदला नियम। फोटो- IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 को दोबारा 17 मई से शुरू किया जा रहा है। आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नियमों में बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सभी 10 फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट पर अनुबंध करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले, आईपीएल 2025 के रिप्लेस खिलाड़ी नियमों में टीम के 12वें लीग मैच से पहले चोट या बीमारी के मामलों में ही ऐसे बदलाव की अनुमति थी।

    रिप्लेसमेंट को लेकर बनाया नया नियम

    ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, फ्रेंचाइजी को भेजे गए ज्ञापन में, आईपीएल ने कहा है कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं या व्यक्तिगत कारणों या किसी चोट या बीमारी के कारण कुछ विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता को देखते हुए, इस टूर्नामेंट के समापन तक अस्थायी प्रतिस्थापन खिलाड़ियों को अनुमति दी जाएगी। जो खिलाड़ी आईपीएल रोकने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आएंगे। वह अगले साल रिटेन नहीं हो सकेंगे और उन्हें ऑक्शन में जाना ही पड़ेगा।

    ये खिलाड़ी हो सकेंगे रिटेन

    लीग ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन रिप्लेसमेंट को आईपीएल 2025 रोके जाने से पहले मंजूरी दी गई थी। वे अगले सीजन के लिए रिटेन होने के पात्र हैं। आईपीएल को अस्थाई तौर पर रोके जाने से 48 घंटे पहले चार प्लेयर्स को अनुबंधित किया गया था। इनमें सेदिकुल्लाह अटल (दिल्ली कैपिटल्स), मयंक अग्रवाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और नंद्रे बर्गर (दोनों राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं।

    मैकगर्क को किया गया रिप्लेस

    बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के जैक फेजर मैकगर्क स्वदेश लौट गए हैं और अब यह खिलाड़ी वापस नहीं आएंगा। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। दिल्ली की टीम ने मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड में शामिल किया है।

    यह भी पढे़ं- 'मिच ने मुझे मिसाइलों के बारे में बताया,' एलिसा हीली ने सुनाई धर्मशाला स्टेडियम की काली रात की कहानी

    यह भी पढे़ं- दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का पूर्व तेज गेंदबाज, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस