दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का पूर्व तेज गेंदबाज, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए जैक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। दिल्ली ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जोड़ा है। 18 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रहमान के खेलने की उम्मीद है। यह मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष बचे मैचों के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज को जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो 17 मई से फिर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए वापस नहीं आएंगे।
फ्रेजर-मैकगर्क के निजी कारणों से उपलब्ध न होने के बाद 29 वर्षीय मुस्तफिजुर 6 करोड़ रुपये में कैपिटल्स में शामिल हुए हैं। मुस्तफिजुर ने 57 आईपीएल मैचों में 8.14 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट लिए हैं।
Mustafizur Rahman is back in 💙❤️ after two years!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 14, 2025
He replaces Jake Fraser-McGurk who is unavailable for the rest of the season. pic.twitter.com/gwJ1KHyTCH
पिछले सीजन सीएसके का थे हिस्सा
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 9 मैचों में से 14 मैच उन्होंने खेले थे और चार विकेट लिए थे, लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
मुस्तफिजुर रहमान 2022 और 2023 में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं, वह एक बार फिर कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए वापस आ गए हैं। उन्होंने कैपिटल्स में शामिल होने से पहले दिल्ली के लिए 10 मैचों में नौ विकेट लिए थे।
ऐसा टी20I करियर
मुस्तफिजुर के पास टी20 का काफी अनुभव है, उन्होंने 2015 में अपने पदार्पण के बाद से 281 मैच में 351 विकेट लिए हैं। इस साल की शुरुआत में, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 में 12 मैचों में 13 विकेट लेकर ढाका कैपिटल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
जहां तक फ्रेजर-मैकगर्क का सवाल है, तो उन्होंने छह मैचों में 9.16 की औसत से केवल 55 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रहा। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल के दोबारा शुरू होने से पहले ही वह निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौट गए हैं।
पांचवें स्थान पर हैं दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 13 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है और 11 में से छह मैचों में जीत की बदौलत उसका नेट रन रेट +0.362 है। लगातार चार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद अक्षर पटेल की टीम थोड़ा भटक गई है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार 18 मई को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी, तो वह शीर्ष चार में अपना स्थान पुनः हासिल करना चाहेगी।
यह भी पढे़ं- IPL 2025 New Schedule: आईपीएल के नए शेड्यूल में किस स्टेडियम को मिले कितने मैच? पूरी लिस्ट देखें यहां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।