भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के बीच एशिया कप-2025 पर मंडराए संकट के बादल, BCCI पर टिकी सभी की निगाहें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत-पाकिस्तान के बीच पनपे युद्ध जैसे हालात के बीच आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया है। इस बीच सभी की नजरें इस बात पर भी टिकी हैं कि क्या सितंबर में होने वाला एशिया कप-2025 हो पाएगा या नहीं। इस संबंध में सभी की नजरें बीसीसीआई पर टिकी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने युद्ध जैसे हालात बना दिए हैं। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला करते हुए आईपीएल-2025 को बीच में ही रोक दिया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को ये फैसला किया। दोनों ही देशों के बीच अब स्थिति काफी खराब है और रिश्ते सुधरने की स्थिति में तो बिल्कुल नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इसी साल सितंबर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट खेला जाएगा या नहीं?
हालात को देखते हुए इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारत को सितंबर में इस टूर्नामेंट का आयोजन करना है। यूं तो भारत लंबे समय से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहा है। ये दोनों देश सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हैं।
यह भी पढ़ें- 'ये हमारा बदला है', कोलकाता और जयपुर के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस एक्शन में
हो चुकी है आलोचना
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा काफी ज्यादा है। इस हमले के बाद से ही भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट मैच न खेलने की बात कही थी। भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने इस संबंध में कहा था कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए, चाहे वो क्रिकेट मैच हो या बॉलीवुड या कुछ और।
पाकिस्तान ने इसी साल चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। कुछ यही हाल एशिया कप में होना था और पाकिस्तान को अपने सभी मैच किसी और देश में खेलने थे, लेकिन अब जो हालात बने हैं उसके बाद लगता नहीं है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी तरह का क्रिकेट मैच खेलेंगे। ऐसे में एशिया कप पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।
बीसीसीआई पर नजरें
ऐसे में सभी की नजरें बीसीसीआई पर हैं कि वह क्या फैसला करता है? हालात को देखते हुए ये मुश्किल लग रहा है कि दोनों टीमें किसी भी टूर्नामेंट में मैच खेलें। हालांकि, इस मामले में बीसीसीआई भारतीय सरकार से भी सलाह ले सकता है और उसके दिशा निर्देश अनुसार फैसला कर सकता है। अभी एशिया कप-2025 में तीन महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बारे में विचार जल्दी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।