Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Suspended: पहले भी बीच सीजन स्‍थागित हुआ है आईपीएल, कई बार तो देश के बाहर हुआ आयोजन

    भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते हुए सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को शुक्रवार को स्थगित करने का फैसला लिया गया। हालांकि आईपीएल की ओर से जानकारी आई है कि 18वें सीजन को अभी 7 दिन के लिए स्‍थगित किया गया है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 09 May 2025 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    एक हफ्ते के लिए स्‍थगित किया गया आईपीएल। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव बढ़ता जा रहा है। बढ़ते सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में टूर्नामेंट जारी रखना उचित नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है तब क्रिकेट चल रहा है।" हालांकि, आईपीएल की ओर से जानकारी आई है कि 18वें सीजन को अभी 7 दिन के लिए स्‍थगित किया गया है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से अब तक कई बार ऐसा हुआ है या तो लीग को स्‍थागित करना पड़ा हो या फिर इसका आयोजन देश से बाहर हुआ हो।

    IPL 2009

    आईपीएल का दूसरा सीजन ही दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। दरअसल, 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के कारण लीग को देश से बाहर कराने का फैसला लिया गया था। चुनाव और आईपीएल की तारीखों में टकराए ना हो जाए, इसलिए लीग दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी।

    IPL 2014

    2009 के बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव हुए। ऐसे में एक बार फिर लीग और चुनाव की तारीखों में टकराव था। लीग के 7वें सीजन को संयुक्त अरब अमीरात और भारत में आयोजित कराया गया था। आईपीएल 2009 के पहले 20 मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल गए थे। इसके बाद बचे हुए मैच भारत में हुए थे।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: 18वां सीजन 58 मैच के बाद स्‍थगित, जानें प्‍वाइंट्स टेबल में कौन रहा अव्‍वल? किसके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

    IPL 2020

    कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था। इस दौरान प्‍लेयर्स का पूरा ध्‍यान रखा गया था। कोविड-पॉजिटिव प्‍लेयर को मैच खेलने की अनुमति नहीं थी। इतना ही नहीं प्‍लेयर्स को क्वारंटाइन किया जाता है। इस दौरान कई प्‍लेयर्स ने बीच में ही लीग छोड़ दी थी।

    IPL 2021

    साल 2021 में भी कोरोना वायरस ने कहर बरपाया था। ऐसे में आईपीएल 2021 को बीच में ही स्‍थगित करना पड़ा था। कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 30वें मैच से पहले टूर्नामेंट को स्थगित किया गया। इसके बाद लीग के बचे हुए सीजन को यूएई में आयोजित कराया गया था।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: कब शुरू होंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले? बीसीसीआई ने बताई तारीख