Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Suspended: 18वां सीजन 58 मैच के बाद स्‍थगित, जानें प्‍वाइंट्स टेबल में कौन रहा अव्‍वल? किसके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया। बोर्ड ने आईपीएल 2025 स्‍थगित करने का फैसला लिया है। लीग के 18वें सीजन में कुल 58 मैच ही खेले गए। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्‍वाइंट्स टेबल का ताजा हाल क्‍या है। इतना ही नहीं 58 मुकाबलों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप किसके सिर पर सजी है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 09 May 2025 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात टाइटंस प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर। इमेज- जीटी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया। भारतीय और विदेशी की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने आईपीएल 2025 (IPL 2025 suspended) को स्‍थगित करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने केंद्र सरकार से भी इस मुद्दे पर बातचीत के बाद यह निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18वें सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाने थे। लीग में अब तक 58 मैच ही हो पाए थे। 16 मुकाबले अभी होने थे। इनमें लीग स्‍टेज के 12 मैच भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 58 मैच के बाद प्‍वाइंट्स टेबल का क्‍या हाल है। 3 टीम प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं और 7 प्‍लेऑफ की रेस में शामिल हैं।

    गुजरात टाइटंस टॉप पर

    अभी शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर है। गुजरात ने 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है। गुजरात के अभी 16 अंक हैं। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली टीम ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्‍स है। पंजाब ने 11 में 7 मैच जीते हैं और 3 में उन्‍हें हार मिली है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा।

    12 में से 7 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर है। हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम के 14 अंक हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अब तक 11 में से 6 मैच जीत चुकी है। वहीं 4 में अक्षर पटेल की कप्‍तानी वाली टीम को पराजय मिल है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12 में से 5 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 में से 5 मैच में जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स एलिमिनेट हो चुकी हैं।

    आईपीएल 2025 की अंक तालिका

    टीमें

    मैच

    जीते

    हारे

    टाई

    बेनतीजा

    अंक

    नेट रन रेट

    गुजरात टाइटंंस

    11

    8

    3

    0

    0

    16

    +0.793

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    11

    8

    3

    0

    0

    16

    +0.482

    पंजाब किंग्स

    12

    7

    3

    0

    2

    16

    +0.376

    मुंबई इंडियंस

    12

    7

    5

    0

    0

    14

    +1.156

    दिल्ली कैपिटल्स

    12

    6

    4

    0

    2

    14

    +0.362

    कोलकाता नाइट राइडर्स

    12

    5

    6

    0

    1

    11

    +0.193

    लखनऊ सुपर जायंट्स

    11

    5

    6

    0

    0

    10

    -0.469

    सनराइजर्स हैदराबाद

    11

    3

    7

    0

    1

    7

    -1.192

    राजस्थान रॉयल्स

    12

    3

    9

    0

    0

    6

    -0.718

    चेन्नई सुपर किंग्स

    12

    3

    9

    0

    0

    6

    -0.992

    ऑरेंज कैप 

    रैंक खिलाड़ी मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के शतक
    1 सूर्यकुमार यादव 12 12 510 63.75 170.57 51 26 0
    2 साई सुदर्शन 11 11 509 46.27 153.31 56 16 0
    3 शुभमन गिल 11 11 508 50.80 152.55 51 16 0
    4 विराट कोहली 11 11 505 63.13 143.47 44 18 0
    5 जोस बटलर 11 11 500 71.43 163.93 49 22 0
    6 यशस्वी जायसवाल 12 12 473 43.00 154.58 46 25 0
    7 प्रभसिमरन सिंह 11 11 437 39.73 170.04 45 24 0
    8 निकोलस पूरन 11 11 410 41.00 200.98 34 34 0
    9 श्रेयस अय्यर 11 11 405 50.63 180.80 27 27 0
    10 केएल राहुल 10 10 381 47.63 142.16 30 16 0

    पर्पल कैप

    रैंक खिलाड़ी मैच ओवर गेंद विकेट औसत रन 4 विकेट 5 विकेट
    1 प्रसिद्ध कृष्णा 11 43.0 258 20 16.45 329 1 0
    2 नूर अहमद 12 43.0 258 20 17.25 345 2 0
    3 जोश हेज़लवुड 10 36.5 221 18 17.28 311 1 1
    4 ट्रेंट बोल्ट 12 42.1 253 18 19.89 358 1 0
    5 वरुण चक्रवर्ती 12 47.0 282 17 19.35 329 0 0
    6 वैभव अरोड़ा 11 38.3 231 16 24.44 391 0 0
    7 अर्शदीप सिंह 12 36.2 218 16 18.19 291 0 0
    8 मोहम्मद सिराज 11 41.0 246 15 24.60 369 1 0
    9 हर्षित राणा 12 41.0 246 15 27.20 408 0 0
    10 मिचेल स्टार्क 12 38.0 228 14 27.79 389 0 1