Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक-नीतीश को मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, BCCI कर सकता है कई फेरबदल

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:39 PM (IST)

    अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के अनुसार इसमें बड़े फेरबदल की संभावना नहीं है। कुछ नए प्‍लेयर्स को मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें ग्रेड सी में जगह मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    तूफानी बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं अभिषेक शर्मा। इमेज- बीसीसीआई

    नई दिल्ली, जेएनएन : युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, इसमें बड़े फेरबदल की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ नए खिलाडि़यों को मौका दिए जाने की उम्मीद है। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें ग्रेड सी में जगह मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ग्रेड के तहत खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी सूची में शामिल हो सकते हैं। आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने अब तक पांच टेस्ट और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सभी पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था।

    ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने बाबर आजम से मांगी माफी, दो साल पहले दिया था विवादित बयान

    हर्षित राणा का नाम भी चर्चा में है, जिन्होंने अब तक दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। साथ ही वरुण चक्रवर्ती और श्रेयस अय्यर के नाम भी इस सूची में शामिल होने की उम्मीद है। श्रेयस व ईशान किशन को पिछले साल केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें: 'पिज्जा खिला दो यार इसको', Rishabh Pant ने नन्‍हे फैन की इच्‍छा पूरी की; वीडियो जीत रहा फैंस का दिल

    comedy show banner
    comedy show banner