'पिज्जा खिला दो यार इसको', Rishabh Pant ने नन्हे फैन की इच्छा पूरी की; वीडियो जीत रहा फैंस का दिल
आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को हार मिली। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ को उनके घर मं 5 विकेट से हराया था। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पंत एक नन्हे फैन की इच्छा पूरी कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर पर हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत एक नन्हे फैन की इच्छा पूरी कर रहे हैं।
फैन ने जताई पिज्जा की इच्छा
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है, टीम होटल के बाहर इंतजार कर रहे फैंस से जब पूछा जाता है कि वह पंत से क्या चाहता है, तो वह प्यार से 'पिज्जा' कहता है। युवा फैन की पिज्जा की मांग का वीडियो देखने के बाद एलएसजी कप्तान ने जवाब दिया, "पिज्जा खिला दो यार इसको।" इस बीच पंत ने फैल से मुलाकात की, ऑटोग्राफ दिया, तस्वीरें खिंचवाईं और उसे पिज्जा देकर उसकी इच्छा पूरी की।
Rishabh Pant meets one of his young fans at the team's hotel. 🥹❤️ pic.twitter.com/Z93qrGEDUK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2025
लखनऊ में हुआ था मैच
सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर हुई थी। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। जवाब में शिवम दुबे और एमएस धोनी की नाबाद पारियों की बदौलत चेन्नई ने आखिरी ओवर में इस मुकाबले को जीत लिया था।
पंत ने खेली थी तूफानी पारी
ऋषभ पंत ने इस मैच में 128.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और 49 गेंदों पर 63 रन जड़ दिए थे। अपनी इस पारी में पंत ने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए थे। जवाब में चेन्नई के ओपनर रचिन रवींद्र (22 गेंदों पर 37) और शेख रशीद (19 गेंदों पर 27) ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। बाद में शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। एमएस धोनी ने इस मैच को फिनिश किया था। उन्होंने ने सिर्फ 11 गेंदों पर 26* रनों की तेज पारी खेली थी।
राजस्थान से होगी टक्कर
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अपने अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में लखनऊ ने अब तक 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। 3 पंत की टीम को पराजय भी मिली है। 8 अंकों के साथ लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।