Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL 2025: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने बाबर आजम से मांगी माफी, दो साल पहले दिया था विवादित बयान

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 04:29 PM (IST)

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने बाबर आजम के लिए 2023 से किंग कर लेगा वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। हसन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले एक पॉडकास्ट पर बाबर को किंग कहा था और यह क्लिप पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि उनकी टिप्पणियों का असर अब भी जारी है।

    Hero Image
    बाबर आजम से हसन अली ने मांगी माफी। फोटो- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंद हसन अली ने बाबर आजम से एक टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान हसन अली ने बाबर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'किंग कर लेगा।' हसन ने पीएसएल के एक मैच के दौरान प्रेस कॉन्फेंस में माफी मांगी। हसन ने कहा कि अगर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है तो वह माफी मांगते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई थी। इस क्लिप में हसन अली ने पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान बाबर आजम पर टिप्पणी की थी। हसन अली ने बाबर को 'किंग' कहकर बुलाया था और कहा कि 'किंग कर लेगा।'

    खराब फॉर्म में हैं बाबर 

    हसन के उस बयान के बाद से बाबर आजम का फॉर्म खराब चल रहा है। पीएसएल में भी बाबर आजम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। बाबर आजम अभी भी अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं। इसी बीच हसन अली ने बाबर आजम से माफी मांग ली है।

    हाल ही में हसन ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी वायरल टिप्पणी को याद करते हुए कहा कि अगर लोगों को लगता है कि उन्होंने ऐसा कहकर गलती की है, तो वह इसके लिए माफी मांगेंगे।

    हसन ने बाबर से मांगी माफी

    हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के वायरल वीडियो में कहा, अगर लोगों को लगता है कि 'किंग नहीं करेगा ' कहने से बाबर रन बनाना बंद कर देगा, तो मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है, लेकिन अतीत में लोगों ने बहुत कुछ कहा है। मैं आपको दिखा सकता हूं कि लोगों ने क्या कहा है। वह पाकिस्तान के ही खिलाड़ी हैं।

    अली ने आगे कहा, अगर आपको लगता है कि मैंने 'किंग करेगा' कहकर गलती की है, तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन बयान वही है। वह सर्वश्रेष्ठ थे, सर्वश्रेष्ठ हैं और जल्द ही वापसी करेंगे। हर कोई कठिन समय से गुजरता है।

    बता दें कि बाबर आजम का वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन किया। बाबर की ही कप्तानी में पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर हो गया था। वहीं, टी20 में रिजवान की कप्तानी में भी पाकिस्तान हार का मुंह देखने को मिला था।

    यह भी पढे़ं- IU vs PZ: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की, साहिबजादा फरहान के शतक के सामने फिसड्डी निकले बाबर आजम