Move to Jagran APP

IND vs NZ ODI 2023: कोहली-गिल नहीं, बल्कि कप्तान Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का 'जादूगर'

Rohit Sharma Statement After IND vs NZ ODI Series Win भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 90 रनों से जीत हासिल हुई।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Wed, 25 Jan 2023 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2023 06:00 AM (IST)
IND vs NZ ODI 2023: कोहली-गिल नहीं, बल्कि कप्तान Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का 'जादूगर'
Rohit Sharma Statement After IND vs NZ ODI Series Win

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma Statement After IND vs NZ ODI Series Win। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 90 रनों से जीत हासिल हुई। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए।

loksabha election banner

भारतीय टीम इस जीत के बाद आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गई। वहीं, मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कहा आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं।

Rohit Sharma ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद क्या कहा?

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में 90 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के बाद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा ,

''ये काफी शानदार मुकाबला रहा। टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। पिछले 6 मुकाबलों में जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। आज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जगह में बेंच स्ट्रेंथ को आजमना चाहता था। चहल और उमरान पर हमने भरोसा दिखाया और वह उस मौके पर खरे उतरे। हमने अच्छी गेंदबाजी की और अपने प्लान पर टिके रहे।''

इसके साथ ही रोहित ने आगे कहा,

''डेवोन और निकल्स जब क्रीज पर थे, तब हम दबाव स्थिति महसूस कर रहे थे, लेकिन फिर शार्दुल ने आकर काम आसान किया। शार्दुल कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, कुछ लोग तो उन्हें 'जादूगर' कहते हैं। मैंने जब भी कुलदीप को गेंद दी है, वह विकेट लेकर आया है।

रोहित ने तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल के साथ शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित ने 118.82 की स्ट्राइक रेट से 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें कुल 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। रोहित ने गिल के साथ 212 रनों की पार्टरनशिप भी की। वहीं, मैच के बाद अपनी शतकीय पारी को लेकर रोहित ने कहा,

''यह शतक मेरे लिए बहुत मायने रखता है, यहां पर लंबा खेलना और टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाना महत्वपूर्ण था। ईमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।''

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया बना ICC ODI Ranking में बादशाह, न्यूजीलैंड को हुआ तगड़ा नुकसान

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करके नंबर 1 बना भारत, इंदौर में 100 प्रतिशत रिकॉर्ड कायम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.