Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 2nd ODI: 'ऐसा करके हम दुनिया पर राज करेंगे', जीत के बाद Mohammed Shami ने Umran Malik को दी खास सलाह

    Mohammed Shami Advice To Umran Malik न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शानदार लय में नजर आए। इस मैच के बाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने मोहम्मद शमी का इंटरव्य लिया।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 22 Jan 2023 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    Mohammed Shami Gives Advice To umran Malik (Photo-twitter)

     नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रायपुर में न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd ODI) के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दूसरे वनडे मैच के रीयल हीरो बनकर उभरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ी। उन्होंने 6 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मैच के बाद टीम इंडिया के युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शमी का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने शमी ने उमरान को एक खास सलाह दी।

    Mohammed Shami ने Umran Malik को दी खास सलाह

    दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शानदार लय में नजर आए। इस मैच में शमी को कमाल की गेंदबाजी और 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, मैच के बाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने मोहम्मद शमी का इंटरव्य लिया। इस दौरान शमी ने उमरान को एक खास सलाह दी।

    बता दें कि उमरान मलिक टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज है, जिनकी तेज तर्रार गेंद के आगे बल्लेबाजों के पसीन छूट जाते है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उमरान ने धमाल मचाया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें शुरुआती दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला। इसी बीच शमी ने अनुभवी गेंदबाज होने के नाते उमरान को खास टिप्स देते हुए कहा,

    ''मैं आपके लिए एक बात कहना चाहूंगा उमरान, आप में काफी दम है और मुझे विश्वास है कि आपका भविष्य काफी अच्छा है। आपके लिए मेरी दुआ है कि आप अपना बेस्ट करें। मैं एक सलाह आपको देना चाहूंगा कि जितना आपके पास गति है, मुझे नहीं लगता किसी बल्लेबाज के लिए खेलना आसान है। आपको उस पर थोड़ा और काम करने की जरुरत है। अगर आप लाइन और लैंथ पर काम कर लेते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि हमें दुनिया पर राज करने से कोई रोक सकता है''

    देखें VIDEO:

    यह भी पढ़े:

    Virat Kohli या Sachin Tendulkar कौन है बेस्ट प्लेयर? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बयान

    "वो मिनी रोहित शर्मा है"...पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफ