IND vs AUS: 'मैं 10-12 घंटे..', 5 विकेट चटकाने के बाद Ravindra Jadeja ने खोला अपनी शानदार गेंदबाजी का राज
Ravindra Jadeja IND vs AUS पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा नेऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के दूसरे सेशन के बाद से गेंद से कहर बरपाया और कंगारू टीम को खूब परेशान किया। उन्होंने पहले दिन के खेल में कुल 5 विकेट चटकाए।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ravindra Jadeja Statement, IND vs AUS Day 1। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहले टेस्ट का पहला दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन किया।
बता दें कि जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के दूसरे सेशन के बाद से गेंद से कहर बरपाया और कंगारू टीम को खूब परेशान किया। उन्होंने पहले दिन के खेल में कुल 5 विकेट चटकाए। पहले दिन के मैच के बाद जडेजा ने अपनी शानदार वापसी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
IND vs AUS 1st Test: Ravindra Jadeja ने शानदार वापसी के बाद क्या कहा?
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया टीम को पहले दिन के खेल में खूब परेशान किया। उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए। मैच के बाद सपोर्टस्टार से बातचीत करते हुए जेडजा ने कहा कि भले ही मैं चोटिल था, लेकिन मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ। मैंने रिहैब के दौरान रोजाना 10 से 12 घंटे गेंदबाजी की प्रैक्टिस करता था, जिसके चलते मैं शानदार वापसी कर पाया। मैंने टेस्ट से पहले रणजी मैच खेला, जिससे मुझे काफी अच्छी प्रैक्टिस मिली। इसके साथ ही जड्डू ने आगे कहा,
''मुझे लगता है कि मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ ले रहा था। पांच महीने बाद वापसी कर रहा था। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया। चेन्नई में जो मैं प्रथम श्रेणी मैच खेला उससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला। मैं लगातार स्टंप पर गेंदबाजी की सोच रहा था। कई गेंद सीधी निकल रही थी और कुछ टर्न हो रही थी।''
इसके साथ ही जडेजा ने मार्नस लाबुशेन का विकेट लेने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,
''लाबुशेन का विकेट लेकर खुश हूं, एक बायें हाथ के स्पिनर पर अगर आपको स्टंपिंग या कैच पर विकेट मिले इस तरह तो अच्छा लगता है।''
जड्डू ने बताया अपनी शानदार वापसी का राज?
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार वापसी को लेकर बताया,
''मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा था जब मैं बेंगलुरु में एनसीए में था तो 12 घंटे तक गेंदबाजी की है। पहले आपको आत्मविश्वास होना जरूरी है। आप पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। तो मैं अपनी चोट के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं बस पांच महीने बाद खेल रहा था और चाहता था कि अच्छा करूं।''
IND vs AUS: पहले दिन के खेल में जडेजा ने चटकाए 5 विकेट
बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के दूसरे सेशन के बाद गेंद से कहर बरपाते हुए एक ओवर में दो विकेट झटके। बाएं हाथ के स्पिनर ने पारी के 36वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमश: मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ को अपना शिकार बनाया।
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस दौरान स्मिथ ने 107 गेंदों में सात चौके की मदद से 37 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंड टॉड मर्फी बिना खाता खोले ही जडेजा का शिकार बने। इसके साथ ही पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी जड्डू ने आउट किया। इस दौरान 84 गेंद पर 31 बनाकर आउट हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।