Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus Day 1 Highlights: अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसी कंगारू टीम, पहले दिन के खेल में भारत ने बनाए 77/1

    India vs Australia 1st Test Day 1 Highlights  IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 77/1 रहा।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 09 Feb 2023 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    Ind vs Aus 1st Test Highlights (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 77/1 रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम 100 रनों से आगे चल रही है।

    IND vs AUS Test Day-1: 177 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम

    दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब नजर आई। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गंवाते हुए पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा, अगली गेंद पर डेविड वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। मात्र 2 रन पर कंगारू टीम को दो बड़े झटके लगे। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने टीम की पारी को संभाला। लाबुशेन ने 49 रन बनाए, तो स्टीव 37 रन बनाकर आउट हुए।

    IND vs AUS: Rohit Sharma ने जड़ा दमदार अर्धशतक

    बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे सेशन में पारी के 22वें ओवर में दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने चौका लगाकर 66 गेंदों में फिफ्टी जड़ा, जो कि उनके टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक रहा।

    IND vs AUS: Ravindra Jadeja और R Ashwin ने कंगारू टीम के उड़ाए होश

    बता दें कि रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के दूसरे सेशन के बाद गेंद से कहर बरपाते हुए एक ओवर में दो विकेट झटके। बाएं हाथ के स्पिनर ने पारी के 36वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमश: मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ को अपना शिकार बनाया। 

    इसके बाद रवींद्र जडेजा ने स्‍टीव स्मिथ को क्‍लीन बोल्‍ड किया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस दौरान स्मिथ ने 107 गेंदों में सात चौके की मदद से 37 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंड टॉड मर्फी बिना खाता खोले ही जडेजा का शिकार बने। इसके साथ ही पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी जड्डू ने आउट किया। इस दौरान 84 गेंद पर 31 बनाकर आउट हुए।

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS: कौन है Todd Murphy? जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में लिया केएल राहुल का बड़ा विकेट

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS: Ravindra Jadeja की गेंद को समझ नहीं पाए स्‍टीव स्मिथ, बोल्‍ड होने के बाद पिच को घूरते रह गए, VIDEO