IND vs AUS: कौन है Todd Murphy? जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में लिया केएल राहुल का बड़ा विकेट
Who is Debutant Todd Murphy भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खाला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी ने डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में विकेट चटका।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Todd Murphy, IND vs AUS 1st Test Debut। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खाला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने डेब्यू किया।
उन्होंने अपने डेब्यू मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का विकेट भी झटका। ऐसे में फैंस टॉड मर्फी को करीबी से जानने के लिए काफी बेताब है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टॉड मर्फी करे बारे में।
IND vs AUS: कौन है Todd Murphy? जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में मिला डेब्यू करने का मौका
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 1988 के बाद पहली बार टेस्ट मैच में दो स्पिनर को प्लेइंग-XI में मौका दिया। इस मैच में 22 साल के मर्फी (Todd Murphy) को डेब्यू करने का मौका मिला। बता दें कि टॉड मर्फी घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलते हैं और अब तक 14 लिस्ट-ए और 7 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25.20 की औसत से 29 विकेट चटकाए।
वहीं, भारत के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। इस दौरान राहुल 71 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। टॉड ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। यह उनके टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट रहा।
टेस्ट टीम में जगह मिलने पर हैरान थे टॉड मर्फी
बता दें कि खुद को ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बनता देख टॉड मर्फी (Todd Murphy) काफी हैरान हो गए थे। उन्होंने इस बारे में स्पोर्टस्टार से बातचीत करते हुए बताया था, ''ईमानदारी से कहूं तो इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होना थोड़ा हैरान करने वाला था। मैं काफी खुशकिस्मत रहा हूं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। इसलिए यह अच्छा था कि मैं जो कर रहा था उसे पहचाना गया और सेलेक्टर्स ने मुझे इस सीरीज के लिए टीम में चुना।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।