Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: R Ashwin ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले नंबर-1 भारतीय गेंदबाज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 02:06 PM (IST)

    Ravichandran Ashwin 450 test wickets भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने भारत के दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    रविचंद्रन अश्विन ने टेस्‍ट क्रिकेट में 450 विकेट लिए

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने भारत के पूर्व दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने अपने करियर के 89वें टेस्‍ट में 450वां टेस्‍ट विकेट लिया। कुंबले ने 93वें टेस्‍ट में 450 विकेट पूरे किए थे।

    वैसे, रविचंद्रन अश्विन दुनिया में दूसरे सबसे तेज 450 टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वो इस मामले में श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर के 80वें टेस्‍ट में इस आंकड़ें को पार किया था। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 450 या ज्‍यादा विकेट लिए हैं। उनसे आगे अनिल कुंबले हैं, जिन्‍होंने 619 टेस्‍ट विकेट लिए थे।

    9वें गेंदबाज बने

    रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में 450 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बने। अश्विन से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708), जेम्‍स एंडरसन (675), अनिल कुंबले (619), स्‍टुअर्ट ब्रॉड (566), ग्‍लेन मैक्‍ग्रा (563), कर्टनी वॉल्‍श (519) और नाथन लियोन (460) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

    दो विकेट ले चुके हैं

    रविचंद्रन अश्विन ने खबर लिखे जाने तक ऑस्‍ट्रेलिया के दो बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्‍होंने 13 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। सबसे पहले अश्विन ने एलेक्‍स कैरी को बोल्‍ड किया। इसके बाद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस को स्लिप में कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

    यह भी पढ़ें: Mohammed Shami की लहराती गेंद पर घूमता हुआ गया ऑफ स्‍टंप, David Warner भौंचक्‍का रह गए, देखें बेहतरीन वीडियो

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टेस्‍ट में भी खिला सूर्य! भारतीय बल्‍लेबाज ने किया वो कारनामा, जिसके लिए तरसते रह गए कई खिलाड़ी