Yuzvendra Chahal ने पहली बार धनश्री संग तलाक की खबरों पर किया रिएक्ट, तेजी से वायरल हो रही स्टोरी
युजवेंद्र चहल और धनश्री (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma) के बीच कुछ अनबन चल रहा हैं। दोनों के बीच तलाक की खबरें चर्चा में हैं। इस बीच 7 जनवरी 2025 को युजवेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर पर एक स्टोरी शेयर की। इस दौरान उन्होंने लिखा कि साइलेंस ही एक गहन संगीत है शोर से ऊपर भी इसे सभी सुन सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2021 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच शायद सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। इन दोनों के अलग होने की खबरें चल रही हैं। इन खबरों को हवा तब लगी जब युजवेंद्र और धनश्री दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो किया और तस्वीरें डिलीट की।
धनश्री की इंस्टाग्राम आईडी में अभी भी उनकी शादी की फोटो और सगाई की वीडियो है, जिससे अभी पूरी तरह से ये साफ नहीं हुआ है कि इस कपल के बीच कुछ मनमुठाव हैं या नहीं।
इस बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह किसी और शख्स के साथ नजर आ रहे हैं। चहल की वायरल वीडियो में उन्हें एक लड़की के साथ घूमते हुए देखा जा रहा हैं।
इस वीडियो के बाद ये चर्चा हो रही है कि चहल और धनश्री के बीच कुछ अनबन की वजह शायद वह लड़की हो सकती हैं। हकीकत क्या है वह किसी को फिलहाल नहीं पता। इस बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है।
Yuzvendra Chahal ने पहली बार धनश्री संग अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, युजवेंद्र और धनश्री (Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma) के बीच कुछ अनबन की खबरें तेजी से चल रही है। 7 जनवरी, 2025 को युजवेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने शोर का सही जवाब 'मौन' के बारे में बात की। उन्होंने लिखा कि साइलेंस ही एक गहन संगीत है, शोर से ऊपर भी इसे सभी सुन सकते हैं।उन्होंने लिखा है महान दार्शनिक सुकरात के ये कथन हैं।
कब हुई थी युजवेंद्र-धनश्री की शादी?
धनश्री और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी कोरोना काल के दौरान शुरू हुई थी, जब चहल धनश्री, जो कि कॉरियोग्राफर थी उनके पास डांस सीखने पहुंचे थे। धनश्री की वीडियो को देखकर चहल इंप्रेस हुए थे और इस तरह दोनों के बीच जल्द दोस्ती बनी और फिर धीरे-धीरे प्यार का परवान चढ़ा। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को एक-दूसरे से शादी रचाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।