Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine's day पर दर्द में थे Yuzvendra Chahal, सोशल मीडिया पर पोस्ट की अपनी हालत

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 01:05 PM (IST)

    अपनी लेग स्पिन से कमाल मचाने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेलेंटाइंस डे के दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में चहल ने एक मैसेज दिया और साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    युजवेंद्र चहल ने वेलेंटाइंस डे पर किया पोस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय काफी निराश हैं। उनकी टीम इंडिया में वापसी की कोशिश नाकाम हो रही हैं। हाल ही में उन्हें प्यार में भी धोखा मिला है। उनकी पत्नी धनश्री और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसे में वेलेटाइंस-डे के दिन चहल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया और साथ ही एक मैसेज भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चहल और धनश्री इस समय अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। दोनों को लेकर ये बातें हो रही हैं कि ये दोनों तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर दोनों में से ही किसी ने कुछ नहीं कहा है।

    यह भी पढ़ें- धनश्री से शादी से पहले Yuzvendra Chahal ने जारा यास्मिन को किया था प्रपोज? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

    चहल की पोस्ट वायरल

    14 फरवरी यानी प्यार के दिन चहल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की। अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया जिसमें उनका दर्द सामने आया है। चहल ने लिखा, "आप जैसे हैं वैसे ही काफी हैं। किसी और को कुछ और महसूस कराने नहीं दें।"

    इस पोस्ट से साफ झलक रहा है कि चहल किस दर्द से गुजर रहे हैं। वह इस समय अकेला महसूस कर रहे हैं। चहल और धनश्री के बीच कोविड के दौरान प्यार पनपा था। चहल उस दौरान लॉकडाउन में धनश्री से डांस सीख रहे थे। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों प्यार में पड़ गए। ये रिश्ता फिर शादी तक पहुंचा।

    टीम से बाहर हैं चहल

    चहल टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं। भारत के लिए वनडे में उन्होंने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेला था। वहीं टी20 में वह टीम इंडिया के लिए आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडेरहिल में खेला था। चहल ने भारत के लिए कुल 72 वनडे मैच खेले और 121 विकेट लिए। टी20 में उन्होंने भारत के लिए 80 मैच खेले और 96 विकेट लिए। 

    चहल अभी तो मैदान से दूर हैं लेकिन जल्दी उनकी वापसी होगी। वह आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। इस बार वह आईपीएल में नई टीम में दिखेंगे। आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स ने खरीदा था। इस लेग स्पिनर के लिए पंजाब ने 18 करोड़ की कीमत चुकाई थी। चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'Yuzvendra Chahal की फाइल बंद, करियर खत्म', पूर्व क्रिकेटर ने BCCI और टीम मैनेजमेंट पर लगाए आरोप