Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Yuzvendra Chahal की फाइल बंद, करियर खत्म', पूर्व क्रिकेटर ने BCCI और टीम मैनेजमेंट पर लगाए आरोप

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 01:46 PM (IST)

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड सिलेक्शन पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि युजवेंद्र चहल का करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका हैं। उनकी फाइल बंद कर दी गई है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। चहल को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की टीम ने भी नजरअंदाज किया था जबकि पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदा

    Hero Image
    Yuzvendra Chahal का करियर पूरी तरह खत्म...', Aakash Chopra ने BCCI और टीम मैनेजमेंट पर लगाए आरोप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yuzvendra Chahal: 34 साल के भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया। एक बार सफेद गेंद के प्रमुख गेंदबाज रहने वाले चहल को लेकर अब टीम मैनेजमेंट की सोच बदल गई है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चहल ने अपने करियर का आखिरी मैच खेल लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aakash Chopa ने Yuzvendra Chahal को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारत के स्क्वाड सिलेक्शन पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि युजवेंद्र चहल का करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका हैं। उनकी फाइल बंद कर दी गई है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

    चहल को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की टीम ने भी नजरअंदाज किया था, जबकि पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदा और वह ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। साल 2023 से चहल ने भारत के लिए मुकाबले नहीं खेले है।

    यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal का सच्‍चे प्‍यार से उठा भरोसा, धनश्री से तलाक की खबरों के बीच चहल ने निकाली भड़ास

    वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का भी मानना है कि चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है और अब उन्हें आने वाले मैचों में मौका नहीं मिलेगा। चोपड़ा ने कहा है कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने चहल का इंडिया का करियर खत्म कर दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने इंडिया की वनडे टीम को लेकर बात की और कहा कि खराब प्रदर्शन ना करने के बावजूद युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया।

    पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

    “युजवेंद्र चहल पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। उनकी फाइल बंद कर दी गई है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने (टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई) ऐसा क्यों किया? यह एक दिलचस्प मामला है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला था। इसलिए उन्हें दो साल हो गए हैं। उनके आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने बहुत सारे विकेट लिए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”

    Champions Trophy 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।