Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreyas Iyer को सौंपी गई Punjab Kings की कप्‍तानी, Big Boss 18 में सलमान खान ने किया एलान

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 10:01 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया खिताब जीता। इसके बाद भी कोलकाता ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में श्रेयस पिछले साल साउदी अरब में हुए मेगा ऑक्‍शन में उतरे थे। नीलामी में पंजाब किंग्‍स ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये लुटा दिए थे। अब उन्‍हें बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

    Hero Image
    पंजाब किंग्‍स ने श्रेयस अय्यर पर खर्च किए थे करोड़ों रुपये।

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्‍जा जमाया था। ट्रॉफी जीतने के बाद भी कोलकाता ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था।

    ऐसे में अय्यर पिछले साल साउदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्‍शन में उतरे थे। नीलामी में पंजाब किंग्‍स ने श्रेयस अय्यर पर जमकर पैसा बहाया था। फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसके साथ ही श्रेयस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्‍लेयर बने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब ने खोजा अनोखा तरीका

    अब पंजाब किंग्‍स ने श्रेयस को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है। प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम ने आज अपने कप्‍तान का एलान किया। इसके लिए पंजाब किंग्‍स ने अनोखा तरीका निकाला। फ्रेंचाइजी बिग बॉस 18 में अपने नए कप्‍तान के नाम का एलान किया। सलमान खान पंजाब किंग्‍स के नए कप्‍तान के नाम का एलान किया। बिग बॉश में आज श्रेयस अय्यर के अलावा युजवेंद्र चहल और शंशाक सिंह पहुंचे। 

    श्रेयस ने कही ये बात

    श्रेयस ने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे"

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    सोशल मीडिया पर बिग बॉस के सेट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि अब वक्‍त आ गया है कि पंजाब किंग्‍स का कप्‍तान कौन होगा। बता दें कि पंजाब किंग्‍स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।

    ये भी पढ़ें: PBKS Team for IPL 2025: पंजाब किंग्‍स ने 119.65 करोड़ खर्च करके 25 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

    IPL में पंजाब किंग्‍स का प्रदर्शन

    • IPL 2008: 8 में से 2 सेमीफाइनल
    • IPL 2009: 8 में से 5वां लीग चरण
    • IPL 2010: 8 में से 8वां लीग चरण
    • IPL 2011: 10 में से 5वां लीग चरण
    • IPL 2012: 9 में से 6वां लीग चरण
    • IPL 2013: 9 में से 6वां लीग चरण
    • IPL 2014: 8 में से 1 उपविजेता
    • IPL 2015: 8 में से 8वां लीग चरण
    • IPL 2016: 8 में से 8वां लीग चरण
    • IPL 2017: 8 में से 5वां लीग चरण
    • IPL 2018: 8 में से 7वां लीग चरण
    • IPL 2019: 8 में से 6वां लीग चरण
    • IPL 2020: 8 में से 6वां लीग चरण
    • IPL 2021: 8 में से 6वां लीग चरण
    • IPL 2022: 10 में से 6वां लीग चरण
    • IPL 2023: 10 में से 8वां लीग चरण
    • IPL 2024: 10 में से 9वां लीग चरण

    ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्‍स ने 26.75 करोड़ में खरीदा