धनश्री से शादी से पहले Yuzvendra Chahal ने जारा यास्मिन को किया था प्रपोज? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
पिछले काफी समय से युजवेंद्र चहल और धानश्री वर्मा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है। इसके बाद ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धानश्री वर्मा का तलाक होने वाला है। इसके बाद बीच में ये अफवाह उड़ी की युजवेंद्र आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। हालांकि महवश ने इस पर रिएक्टर करते हुए इन सभी अफवाहों को लगाम दिया।
लाइव चैट में जारा को किया था प्रपोज
अब क्रिकेटर का नाम एक और एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल एक्ट्रेस जारा यास्मिन का एक बयान वायरल हो रहा है। खबर है कि धनश्री से शादी से पहले क्रिकेटर ने उन्हें प्रपोज किया था। दरअसल चाहल की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी महिला से बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये महिला कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस जारा यास्मिन हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि युजवेंद्र ने उन्हें लाइव चैट में प्रपोज किया था।
.jpg)
यह भी पढ़ें: 'माफ करें यह कौन सा...' Yuzvendra Chahal संग अफेयर की अफवाहों पर RJ Mahvash ने तोड़ी चुप्पी
युजी मेरे अच्छे दोस्त हैं - जारा
हालांकि जारा ने अब इन अफवाहों पर खुलकर बात की और बताया कि असल में हुआ क्या था? इंटरव्यू में जारा ने इन बातों को झूठ बताया और कहा कि युजवेंद्र उनके अच्छे दोस्त हैं। फिल्मीज्ञान से बातचीत में जारा ने कहा कि लोग कहते हैं कि युजवेंद्र ने लाइव सेशन के दौरान मुझे प्रपोज किया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। ये कोविड की बात है। हम दोनों लोगों को बता रहे थे कि मास्क कैसे पहनना है। हमने साथ में लाइव सेशन करने का प्लान किया था।

मीडिया में गलत तरीके से दिखाया गया
जारा ने आगे कहा कि इस दौरान वो मुझसे पूछ रहे थे कि मेड के बिना मैं कैसे चीजों को मैनेज कर रही हूं। खाना कैसे बना रही हूं। सब नॉर्मल बात हो रही थी। बाद में मीडियो में इसे गलत तरीके से चलाया गया। मैंने हेडलाइन पढ़ी कि युजवेंद्र ने जारा को प्रपोज किया। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। युवी बस मेरे अच्छे दोस्त हैं। दो से तीन महीने बाद उनकी शादी हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।