Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक की खबरों के बीच Bigg Boss 18 का हिस्सा होंगे Yuzvendra Chahal, धनश्री संग रिश्ते पर होगी चर्चा?

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 01:18 PM (IST)

    टीवी के विवादित शो बिग बॉस 18 में और भी ड्रामा होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ श्रेयस अय्यर भी नजर आएंगे। हालांकि अभी एंट्री की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो इससे शो की टीआरपी जरूर फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का होने वाला है तलाक (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इसकी वजह उनके बॉलिंग स्किल्स या आईपीएल परफॉर्मेंस नहीं बल्कि पर्सनल रिश्ते हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से ये अफवाह है कि चाहल और उनकी पत्नी धानश्री का तलाक होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में नजर आएंगे चाहल

    अब इस बीच खबर आ रही है कि क्रिकेटर अपने दोस्त श्रेयस अय्यर के साथ विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ सकते हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो क्रिकेटर वीकेंड का वॉर एपिसोड में नजर आएंगे। चाहल शो में क्यों आ रहे हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि चाहल अपने डिवोर्स रूमर्स के बारे में क्या बात करते हैं?

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Elimination: इस कंटेस्टेंट का विनर बनने का टूट गया ख्वाब, ग्रैंड फिनाले वीक से पहले हुआ आउट

    सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं फोटोज

    बीते दिनों इस अफवाह को और हवा तब मिली जब ये देखा गया कि धनश्री और चाहल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा युजवेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है जिसमें उनके साथ धनश्री थीं। हालांकि कोरियोग्राफर धानश्री ने अभी भी कुछ फोटोज रखी हुई हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्रिकेटर अपकमिंग आईपीएल सीजन को हाईप करने के लिए आ रहे हैं या फिर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा करने।

    तीन कंटेस्टेंट हो चुके हैं नॉमिनेट

    वहीं बिग बॉस 18 की बात करें तो शो अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 19 जनवरी को इसका फिनाले होना है। वहीं अब हर एक कंटेस्टेंट फिनाले में जगह बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया गया है।

    कैसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत?

    युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में धनश्री वर्मा के साथ इंटीमेट वेडिंग की थी। धानश्री मुंबई में रहने वाली एक डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर हैं। उनकी लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई थी जब चहल ने धनश्री की यूट्यूब डांस क्लास के लिए साइन अप किया। दोनों ने साथ में समय बिताया और इन्हें प्यार हो गया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: काम्या पंजाबी निकलीं धोखेबाज...Vivian नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ में देखना चाहती हैं ट्रॉफी