युजवेंद्र चहल और धनश्री का हो गया तलाक, काउंसलिंग भी नहीं आई काम, कोर्ट में लगी मुहर
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरें कई दिनों से तैर रही थीं। अब इन पर आधिकारिक मुहर लग गई है। धनश्री और चहल ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है। इसी के साथ इनका रिश्ता खत्म हो गया। बांद्रा कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जिसमें जज ने दोनों ने तलाक का कारण भी जाना।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद ये जोड़ी आधिकारिक रूप से अलग हो गई है। बीते कुछ महीने से दोनों की तलाक की खबरें थी जिन पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है।
एबीपी न्यूज ने इस मामले से जुड़े एक वकील के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में इन दोनों के तलाक मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जज ने दोनों से काउंसलिंग सेशन के लिए कहा जो 45 मिनट तक चला। जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से अलग हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Valentine's day पर दर्द में थे Yuzvendra Chahal, सोशल मीडिया पर पोस्ट की अपनी हालत
18 महीन से हैं अलग
सुनवाई के दौरान चहल और धनश्री ने बताया कि वह 18 महीने से अलग रह रहे हैं। दोनों से जब तलाक का कारण पूछा गया तो बताया कि दोनो की आपस में बन नहीं रही है और कम्पैटबिलटी इश्यूस हैं। चर्चा करने के बाद जज ने दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक दे दिया। जज ने दोनों को कानूनी तौर पर पति-पत्नी के रिश्ते से आजाद कर दिया। अंतिम फैसला शाम 4:30 बजे सुनाया गया।
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
इसके बाद दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंड्ल पर कुछ पोस्ट शेयर किए जिसमें में अपना दर्द बताया। चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "मैं जितनी बार गिन सकता हूं, भगवान ने उससे ज्यादा बार मुझे बचाया है। इसलिए मैं उस समय को याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया है। भगवान आपका हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया, तब भी जब मुझे पता नहीं था।"
Yuzvendra Chahal's Instagram story.#YuzvendraChahal #dhanashreeverma pic.twitter.com/Xj61fI9C7i
— sumit kumar (@eyeamsumit) February 20, 2025
धनश्री ने भी पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, "दबाव से आशीर्वाद तक। भगवान जब चिंताओं को आशीर्वाद में बदल देता है तब ये कितना शानदार होता है। अगर आज आप किसी बारे में दबाव ले रहे हो तो आपको याद रखना चाहिए कि आपके पास विकल्प है। आप या तो चिंता कर सकते हैं या भगवान पर सब कुछ छोड़ सकते हैं। भगवान आपके लिए सब अच्छा करेगा, इस प्रार्थना में शक्ति है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।