Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्लैंड ने फिर की गुंडागर्दी, यशस्वी जायसवाल को डकेट और क्रॉली ने घेरा, गिल ने रोकी बड़ी झड़प, देखें Video

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:17 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच तनाव जारी है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम जाते समय घेर लिया जब वह गिल से अपनी हैमस्ट्रिंग के बारे में बात कर रहे थे। इंग्लैंड को लगा कि जायसवाल समय बर्बाद कर रहे हैं जिसके कारण क्रॉली और डकेट ने उनसे बहस की। गिल ने बीच बचाव किया।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल के साथ बेन डकेट और जैक क्रॉली गुंडागर्दी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ओर इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिल रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब खिलाड़ी एक-दूसरे को ताना कसने, स्लेज करने से बाज आ रहे हों। द ओवल मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मैच का आज तीसरा दिन है। पहले सेशन तक लग रहा था कि सब शांत है तभी सेशन खत्म होने के बाद ड्रैसिंग रूम जाते हुए यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने घेर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। पहले सेशन के खत्म होने तक वह शतक के करीब बढ़ रहे थे और दूसरे सेशन में उन्होंने ये काम कर भी लिया था। इंग्लैंड की कोशिश थी कि वह जायसवाल का ध्यान भटकाएं और इसलिए वह पैंतरेबाजी करने लगे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: करुण नायर ने खेल ली अपनी आखिरी पारी, इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म!

    ये बात नहीं आई रास

    दरअसल, जब सेशन खत्म होने में सिर्फ एक गेंद बची थी तब यशस्वी अपने कप्तान गिल के पास गए जो स्ट्राइक पर थे। गिल से वह अपन हैमस्ट्रिंग के बारे में बात करने लगे। यशस्वी इससे परेशान दिख रहे थे। हालांकि, इंग्लैंड को लगा कि यशस्वी समय बर्बाद कर रहे हैं ताकि सेशन खत्म होने का समय हो जाए। इसी कारण जब वह गिल और यशस्वी ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तब जैक क्रॉली ने यशस्वी से इसी बारे में कुछ कहा और फिर बेन डकेट भी इसमें कूद पड़े। यशस्वी ने भी उनको जवाब दिया। तभी गिल बीच में आ गए और यशस्वी को रोकने लगे।

    इंग्लैंड ने किया था और बुरा

    इस सीरीज में कम खेलना और समय बर्बाद करने वाली थ्योरी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान देखने को मिली थी। तीसरे मैच के तीसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम आखिरी सेशन के आखिरी पलों में बैटिंग करने आई तो उसने समय बर्बाद किया था। डकेट और क्रॉली दोनों 90 सेकेंड देरी से बैटिंग करने आए थे। इसके बाद क्रॉली काफी समय बर्बाद कर रहे थे और उन्होंने जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उंगली में लगने के कारण फिजियो तक बुला लिया था जिसे बिना ट्रीमटमेंट लिए वापस भी भेज दिया था।

    तब गिल, केएल राहुल और करुण नायर की जमकर बहस हुई थी और इंग्लैंड की टीम की आलोचना भी हुई थी। आज तभी डकेट और क्रॉली भारतीय टीम को परेशान करने आ गए क्योंकि उस दिन इन्हीं दोनों के टीम इंडिया ने घेर लिया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में आखिरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक मचाई सनसनी, कांप गए अंग्रेज गेंदबाज