Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs ENG: इंग्लैंड में आखिरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक मचाई सनसनी, कांप गए अंग्रेज गेंदबाज

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 06:46 PM (IST)

    भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया। ओवल में खेले जा रहे इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी ...और पढ़ें

    यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में जमाया दूसरा शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जमाया है। यशस्वी के बल्ले से शतक भारत की दूसरी पारी में निकला है जो उनकी इस दौरे की आखिरी पारी भी है। ये यशस्वी का इस दौरे पर दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने लीड्स में सैकड़ा ठोका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरे पर यशस्वी के दो शतकों के अलावा दो अर्धशतक भी हैं। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह 87 रन बनाकर आउट हो गए थे और शतक से चूक गए थे। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 58 रन निकले थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जिसका सपना देखते रह गए गौतम गंभीर, आकाशदीप ने कर दिखाया वो काम, इंग्लैंड में बजाया डंका

    इस तरह बनाए रन

    यशस्वी ने ये शतक 127 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उनकी पारी की खास बात उनके स्कोर करना रही। 100 में 82 रन जायसावल ने पीछे की साइड बनाए हैं। ये 1526 शतकों में किसी बल्लेबाज द्वारा पीछे की तरफ बनाए गए रनों की संख्या में सबसे ज्यादा है। इस बीच यशस्वी को जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। इंग्लैंड को निश्चिचत तौर पर उनके कैच छोड़ना अखर रहा होगा।

    ये जायसवाल का छठा टेस्ट शतक है जिसमें से चार तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं। 2024 में इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी तब जायसवाल ने तो शतक जमाए थे। उस सीरीज में जायसवाल ने 700 से ज्यादा रन ठोके थे। इस सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर चल रहा है।

    भारत ने बनाए रिकॉर्ड

    ये इस सीरीज में भारत की तरफ से 12वां शतक है। टीम इंडिया ये काम पहली बार किया है। इससे पहले भारत के खिलाफ जरूर ऐसा हो चुका है। साल 1982-83 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पांच शतक जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में पांच-पांच शतक जमा चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1955 में ऐसा किया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने साल 2003-04 में ये काम किया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'आप चाहते क्या हैं', अंपायर पर झल्लाए केएल राहुल, बीच मैदान पर जमकर की बहस, देखें Video