Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025 की कब से होगी शुरुआत? पूरी जानकारी जानिए यहां

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:46 PM (IST)

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून 2025 से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार भारत को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहली बार इस ख़िताब को जीतने की कोशिश करेगी। ऐसे में जानते हैं WTC Final 2025 मैच की पूरी डिटेल्स।

    Hero Image
    WTC 25 Final Details: पूरी डिटेल्स जानें

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) का फाइनल मैच दो बेस्ट टीमें- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून 2025 से खेला जाना है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में मात देकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। वहीं, दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार ये ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

    अफ्रीका की टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा के पास है। ऐसे में आज जानते हैं कब हुई थी डब्ल्यूटीसी फाइनल की शुरुआत और इस बार ये टूर्नामेंट कब से कब तक कहां खेला जाएगा।

    WTC 25 Final Details: पूरी डिटेल्स जानें

    किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा WTC Final 2025?

    डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है।

    कहां खेला जाएगा डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मैच?

    डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मैच लंदन के लॉड्स मैदान (lord's london) पर खेला जाएगा।

    कब खेला जाएगा डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मैच?

    साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल (icc world test championship final) का मैच 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा। जबकि 16 जून का दिन रिजर्व डे के लिए रखा गया है।

    कितने बजे से शुरू होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025?( WTC Final 2025 India Timings)

    डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (south africa and australia) के बीच 10:30 बजे से सुबह लंदन में खेला जाएगा, जबकि भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे मुकाबला शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: WTC 2025 फाइनल से पहले एबी डिविलियर्स ने कर दी भविष्यवाणी, दिया चौंकाने वाला बयान

    कब हुई थी WTC की शुरुआत?

    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Start Date) को टेस्ट वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। यह आईसीसी द्वारा संचालित टेस्ट क्रिकेट के लिए एक लीग प्रतियोगिता है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त 2019 को हुई थी। वनडे और टी20 विश्व कप की तरह टेस्ट फॉर्मेट के लिए आईसीसी ने एक ग्लोबल टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, जिसका नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रखा।

    इस चैंपियनशिप का प्रस्ताव पहली बार 1996 में पूर्व क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के तत्कालीन मैनेजर क्लाइव लॉयड ने रखा था। बता दें कि अभी तक कुल दो WTC फाइनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।

    South Africa road to WTC Final 2025

    • मैच खेले- 12
    • जीते-8
    • हारे-3
    • ड्रॉ-1
    • PCT-69.44%

    साउथ अफ्रीका की टीम का 2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन की बात करें तो सबसे पहले भारत के खिलाफ सबसे पहले 1-1 से टेस्ट सीरीज अपने घर में ड्रॉ करी। उन्होंने सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को हराया। उन्होंने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड से वह सीरीज हार गए।

    Australia road to WTC Final 2025

    • मैच खेले- 19
    • जीते-13
    • हारे-4
    • ड्रॉ-2
    • प्वाइंट्स-154
    • PCT- 67.54%

    आईसीसी की नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के चक्र में अपनी शुरुआत एशेज सीरीज से की थी और शुरुआती दो मैच जीते थे। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान का तीन मैच की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉ खेले।

    भारतीय टीम को BGT में 2-1 से मात देकर कंगारू टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का दावा पक्का किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र के अपने अंतिम दो टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ खेले थे, जहां उन्होंने श्रीलंका को 2-0 से हराया था। इस सीरीज में जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया

    यह भी पढ़ें: WTC final 2025: ICC ने किया प्राइज मनी का एलान, भारत को भी मिलेंगे करोड़ों; पाकिस्‍तान के हाथ आएंगे चिल्‍लर

    WTC 25 Prize Money Out

    आईसीसी ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के प्राइज मनी का पहले ही एलान किया हुआ है। जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन US डॉलर का इनाम मिलेगा, जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 30.7 करोड़ रुपये हैं, जबकि रनर-अप टीम को 2.16 मिलियन US डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, करीब 18.53 करोड़ मिलेंगे।

    South Africa and Australia Teams: 

    दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

    ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन

    कहां देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल? (Where to Watch WTC Final 2025)

    • भारत: स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और जियोसिनेमा (JioCinema)
    • ऑस्ट्रेलिया: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
    • दक्षिण अफ्रीका: सुपरस्पोर्ट टीवी (SuperSport TV)
    • यूके (UK): स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट (Sky Sports Cricket)
    • यूएसए (USA) और कनाडा: विलो टीवी (Willow TV) और विलो टीवी ऐप (Willow TV app)
    • कैरेबियन और दक्षिण अमेरिका: ईएसपीएन कैरेबियन (ESPN Caribbean) और ईएसपीएन प्ले कैरेबियन (ESPN Play Caribbean)
    • न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट नेटवर्क (Sky Sport Network)
    • मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका: नागरिक टीवी (Nagorik TV), ई एंड (e&) के माध्यम से टीएसएम (TSM)
    • पाकिस्तान: पीटीवी (PTV) और टेन स्पोर्ट्स (Ten Sports)
    • अफगानिस्तान: एरियाना टेलीविजन (Ariana Television)
    • श्रीलंका: महाराजा टीवी (Maharaja TV)
    • सिंगापुर: स्टारहब (StarHub)
    • मलेशिया: एस्ट्रो (Astro)
    • हांगकांग: पीसीसीडब्ल्यू (PCCW)
    • पैसिफिक आइलैंड्स: पीएनजी डिजिसेल (PNG Digicel)