Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC 2025 फाइनल से पहले एबी डिविलियर्स ने कर दी भविष्यवाणी, दिया चौंकाने वाला बयान

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 10:38 AM (IST)

    साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि साउथ अफ्रीका बड़ा उलटफेर करेगा। उन्होंने यह भी मना कि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है उसे हराना मुश्किल है। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका जीतेगा।

    Hero Image
    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर एबी डिविलियर्स का बड़ा दावा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बड़ा दावा कर दिया है। पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बड़ा उलटफेर करेगा। WTC के फाइनल में अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से WTC का फाइनल खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार खिताब जीतने उतरेगी तो वहीं, साउथ अफ्रीका इतिहास रचने को देखेगा।

    अफ्रीका करेगा उलटफेर

    एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, लॉर्ड्स में होने वाला फाइनल साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा पल है। पूरा देश हमारी टीम के साथ खड़ा होगा और उम्मीद है कि हम जीत की रेखा पार कर पाएंगे।

    उन्होंने कहा, मैं इस चुनौती के लिए उत्साहित हूं। यह एक संतुलित टीम है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं। हम उलटफेर कर सकते हैं क्योंकि इस आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

    कई खिलाड़ियों के लिए नई शुरुआत

    एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत अनुभवी और कुशल टीम बताया और कहा कि साउथ अफ्रीका के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बात करते हुए, एबी डिविलियर्स ने कहा कि यह फाइनल कई खिलाड़ियों के लिए लॉर्ड्स में पहला मैच होगा और उम्मीद है कि वे जल्दी से इसमें ढल जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- WTC final 2025: ICC ने किया प्राइज मनी का एलान, भारत को भी मिलेंगे करोड़ों; पाकिस्‍तान के हाथ आएंगे चिल्‍लर

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: RCB में प्‍लेऑफ से पहले लौट आएगा प्रमुख खिलाड़ी, विरोधी टीमों की बढ़ी टेंशन