Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025 में किन टीमों के बीच होगी टक्‍कर, जानें कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 12:25 PM (IST)

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्‍ट मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इतना ही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया टीम अब वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है। फाइनल में उसकी टक्‍कर साउथ अफ्रीका से होगी।

    Hero Image
    भारत को हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्‍ट्रेलिया। इमेज- क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्‍ट मैच सिडनी में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से मात दी। ऐसे में कंगारू टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्‍जा जमाया और मेजबान टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गए। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि WTC का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा। यह मुकाबला किन टीमों के बीच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 2 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम WTC के फाइनल में पहुंच गई थी। ऐसे में अब वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

    लॉर्ड्स में खेला जाएगा फाइनल मैच

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकिल का फाइनल मुकाबला क्रिकेट का मक्‍का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 11 जून से होगी और यह 15 जून तक खेला जाएगा। WTC के फाइनल मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 11 बजे होगी।

    न्‍यूजीलैंड ने जीता था पहला फाइनल

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के अब तक 2 फाइनल खेले जा चुके हैं। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2019-21 का फाइनल मुकाबला विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से शिकस्‍त दी थी। यह मैच द रोज बाउल, साउथेम्प्टन में खेला गया था।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'हम आज भी खेल में थे', हार के बाद कप्‍तान Jasprit Bumrah ने किया टीम का बचाव; इंजरी पर भी बात की

    दूसरी बार भी हारी थी भारतीय टीम

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021-22 में भारतीय टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, निर्णायक मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम को 209 रन से रौंदा था। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 163 रन और स्‍टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली थी।

    ये भी पढ़ें: गंभीर बोले- हर किसी को डोमेस्टिक खेलना चाहिए, जानें विराट और रोहित ने कितने साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट