Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'हम आज भी खेल में थे', हार के बाद कप्‍तान Jasprit Bumrah ने किया टीम का बचाव; इंजरी पर भी बात की

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 09:55 AM (IST)

    India vs Australia 5th Test बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 को कंगारू टीम ने 3-1 से अपने नाम किया। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से मात दी। भारतीय टीम के पास सीरीज को 2-2 से अपने नाम करने का मौका था। हालांकि भारतीय टीम मुकाबले को जीतने में नाकाम रही।

    Hero Image
    भारत टीम को मिली हार। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिडनी टेस्‍ट में भारतीय टीम की हार के साथ ही बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन हुआ। कंगारू टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। ऑस्‍ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम के पास सिडनी टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करने का मौका था, हालांकि, ऐसा हो नहीं सका और मुकाबला 3 दिन में ही समाप्‍त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित को दिया आराम

    आखिरी टेस्‍ट के लिए नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्‍तानी कर रहे थे। मुकाबले के दूसरे दिन बुमराह भी चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की। सिडनी टेस्‍ट हारने के बाद बुमराह ने भारतीय टीम का बचाव किया। साथ ही अपनी इंजरी पर भी बात की। 

    अपनी बॉडी का ध्‍यान रखना जरूरी

    प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए बुमराह ने कहा, "थोड़ी निराशा होती है लेकिन कभी-कभी आपको अपनी बॉडी का ध्‍यान रखना होता है। आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। मैं चाहता था कि सीरीज के सबसे अच्‍छे विकेट पर और गेंदबाजी करूं पर ऐसा नहीं हो पाया। पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ी समस्‍या हुआ। अन्य गेंदबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया। एक गेंदबाज कम होने पर दूसरों को जिम्मेदारी लेनी पड़ी।"

    हम आज भी खेल में थे

    बुमराह ने कहा, "पूरी सीरीज में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे। टेस्ट क्रिकेट इसी तरह चलता है। लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव झेलना और स्थिति के अनुसार खेलना सभी महत्वपूर्ण हैं। आपको परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होगा और ये सीख भविष्य में हमारी मदद करेगी।"

    युवाओं को मिला फायदा

    भारतीय कप्‍तान ने कहा, "इस सीरीज से युवाओं ने काफी अनुभव हासिल किया है। वे और मजबूत होते जाएंगे। हमने दिखाया है कि हमारी टीम में बहुत टेलैंट है। बहुत से युवा उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम नहीं जीत सके लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे। यह एक शानदार सीरीज थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी फतह कर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, भारत को 6 विकेट से दी मात